Cyclone Biparjoy Live Updates: Gujarat Evacuates Coastal Villages, Maharashtra Also On Alert – Cyclone Biparjoy Live Updates: बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात तट से टकराने की आशंका, शेल्टर होम पहुंचाए गए 30 हजार लोग
[ad_1]
अरब सागर में उठ रहे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy)की दिशा बदल गई है. ऐसे में गुजरात के लिए खतरा बढ़ा है. पहले बिपरजॉय पाकिस्तान के समुद्री तट की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन अब थोड़ा पूरब की ओर मुड़ कर ये उत्तरी गुजरात तट की तरफ जा रहा है. अनुमान है कि ये तूफान गुजरात के तट से 15 जून को टकराएगा. दिशा बदलने के साथ-साथ एक बदलाव ये भी है कि तूफ़ान की गति भी बढ़ गई है. अनुमान है कि गुजरात में इसके तट से टकराने के दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं. गुजरात में NDRF की टीमों को मुस्तैद रखा गया है. राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम मोहापात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है. अगले 1 से 2 दिन में इसकी दिशा एक से दो बार और बदलने का पूर्वानुमान है. उन्होंने आगे कहा कि तूफान से आशंका है कि काफी अधिक नुकसान हो सकता है. गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. आमतौर पर इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती. इसलिए इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है.
बिपरजॉय तूफान मंगलवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 300 किमी, द्वारका से 290 किमी, जखौ पोर्ट से 340 किमी, नालिया से 350 किमी दूर था. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है, जिसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 30 हजार लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेज दिया है.
तूफान के चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है. मंगलवार शाम को नवी मुंबई में बारिश शुरू हो गई, जो अब तक जारी है.
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुजरात की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है.
पाकिस्तान के इन हिस्सों पर Cyclone Biparjoy के असर की आशंका
पीएमडी ने कहा है कि चक्रवात सिंध और बलूचिस्तान के तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निदेशक जहांज़ैब खान ने कहा है कि हमें आशंका है कि तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और ऊंची लहरें उठेंगी जिससे संवेदनशील ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है और तटीय क्षेत्रों से कम से कम 10 किलोमीटर के दायरे से लोगों को निकाल रहे हैं.
Cyclone Biparjoy:पाकिस्तान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना बुलाया गया
चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के पाकिस्तानी शहर कराची के करीब पहुंचने के बीच सिंध प्रांत की सरकार ने निचले तटीय इलाकों में रहने वाले करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए सेना और नौसेना को बुलाया है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के नए परामर्श के मुताबिक, ‘बिपारजॉय’ बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान से कमज़ोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और पिछले छह घंटे के दौरान यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है. यह फिलहाल, कराची के दक्षिण से 410 किलोमीटर और थट्टा के दक्षिण से 400 किलोमीटर दूर है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों के इस चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है. प्रशासन समुद्र के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात सरकार से कहा कि वह चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में शाह ने यह बात कही. बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, दो केंद्रीय मंत्रियों, गुजरात के कई मंत्रियों और सांसदों, विधायकों और उन आठ जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनके चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है.
Ensure ‘zero casualties’, minimize the possible damage: Amit Shah in review meeting over cyclone ‘Biparjoy’
Read @ANI Story | https://t.co/ApFyhHhWj2#AmitShah#CycloneBiparjoy#ReviewMeetingpic.twitter.com/qKh7x9J5CS
– ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2023
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गंभीर चक्रवात बिपारजॉय के संभावित आगमन से पहले एक एहतियाती कदम के तौर पर गुजरात में एक जैकप रिग के 50 कर्मियों को निकाल लिया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”एक तेज और अच्छी तरह से समन्वित कार्रवाई में, भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 13 जून को गुजरात के ओखा में एक एहतियाती उपाय के तौर पर 50 लोगों को निकाल लिया है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा (बिपरजॉय) को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं. आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. राज्य सरकार ने बचाव, राहत और पुनर्वास व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.
Gujarat | The state govt, under the guidance of PM and HM Amit Shah, has taken adequate measures to overcome this natural calamity (Biparjoy). All arrangements for disaster management have been completed. With a zero casualty approach, the state govt has ensured advanced rescue,… pic.twitter.com/slONkfdvHF
– ANI (@ANI) June 13, 2023
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से व्यापक क्षति होने की आशंका: IMD
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से व्यापक क्षति होने की आशंका है और गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, ‘बिपारजॉय’ मंगलवार को अत्यंत गंभीर चक्रवात से कमजोर होकर बेहद गंभीर चक्रवात में बदल गया. ‘बिपारजॉय’ के एक बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र तथा कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं.
‘बिपारजॉय’: गुजरात ने 21,000 लोगों को आश्रयस्थल में भेजा
गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के निकट शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के संभावित आगमन से दो दिन पहले अधिकारियों ने मंगलवार को तटीय क्षेत्रों से 21,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि निकासी की प्रक्रिया अभी भी जारी है और सभी लक्षित आबादी को मंगलवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाएगा.
6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है : डॉ. एम महापात्रा
NDTV से बात करते हुए मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम महापात्रा ने कहा कि 6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है. अगले 1 से 2 दिन में इसकी दिशा एक से दो बार और बदलने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि हम इसे रिकर्विंग track बोलते हैं. 15 जून को जखाऊ पोर्ट के आसपास इसका लैंडफॉल हो सकता है.
बिपारजॉय के कारण वीरान पड़ा है जखाऊ बंदरगाह
बिपारजॉय चक्रवात के आगमन से पहले गुजरात के व्यस्ततम बंदरगाहों में से एक जखाऊ बंदरगाह सुनसान पड़ा है. समुद्र अशांत है, तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. “अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान” बिपरजॉय के पंद्रह जून को बंदरगाह से टकराने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर आम लोगों को बंदरगाह के आसपास से हटा दिया है। फिलहाल बंदरगाह के पास कुछेक कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण पश्चिम रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं. पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
#WRUpdates#CycloneBiparjoyUpdate
For the kind attention of passengers.
The following trains of 13/06/2023 have been Fully Cancelled/Short-Terminated/Short-Originate by WR as a precautionary measure in the cyclone prone
areas over Western Railway.Cancellation of Trains: 👇 pic.twitter.com/LDjmmo7VbW
– Western Railway (@WesternRly) June 13, 2023
आईएमडी के अनुसार, गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है.
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से बड़े नुकसान की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से व्यापक क्षति होने की आशंका है. गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.
बिपरजॉय ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदला, 8000 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए,
बिपरजॉय ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुका है. नतीजतन 8000 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए.
15 जून, 2023 की शाम के आसपास बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 150 किमी प्रति घंटे के हवा के झोंकों के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है.
चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक, आपदा प्रबंधन की टीम सभी आपस में समन्वय बना रही है। इस चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए हैं। 0-10 किमी तक के तटीय रेखा क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
गुजरात: CycloneBiparjoy के तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई
IMD के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा. तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई.
चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज सतही हवाएं चलने की संभावना
12 जून से 16 जून तक चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह पर नौवहन गतिविधियां बंद
गुजरात के कांडला में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह पर नौवहन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं और श्रमिकों सहित लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है.
चक्रवात के मद्देनजर, एनडीआरएफ ने मुंबई में एहतियातन दो अतिरिक्त दलों की तैनाती
चक्रवात के मद्देनजर, एनडीआरएफ ने मुंबई में एहतियातन दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है.
तटीय इलाकों के नजदीक रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू
कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी तटीय जिलों के प्राधिकारियों ने तटरेखा के निकट रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को मंगलवार से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
बिपारजॉय: तट से 10 किलोमीटर के इलाके के लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुजरात के तटीय क्षेत्र के पास कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगार के निकट पहुंचने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा और सरकार तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी.
बिपरजॉय की वजह से हवाओं की गति बेहद तेज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी और कहा कि हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है.
चक्रवात बिपारजॉय के 15 जून को गुजरात में जखाऊ के पास तट पर पहुंचने का अनुमान
अहमदाबाद, बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पत्तन के पास तट पर पहुंचने का अनुमान है.
चक्रवात बिपरजॉय: प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक में संवेदनशील स्थलों से लोगों की निकासी सुनिश्चित करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात बिपरजॉय के रास्ते में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जाए.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने तूफान के मद्देनजर कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया
उत्तर पश्चिम रेलवे ने तूफान के मद्देनजर कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया है और कुछ रेल सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने एक बयान में बताया कि ”बिपारजॉय” चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे से संचालित पांच रेल गाडियों की सेवाओं को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द कर दिया गया है वहीं नौ रेल गाडियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
चक्रवाती तूफान के खतरे के चलते कच्छ के कांडला में हजारों ट्रक्स के पहिए थम गए. तूफान के खतरे को देखते हुए कच्छ के दोनो प्रमुख पोर्ट बंद होने से ट्रक मालिको ने ट्रक को सुरक्षित जगह पार्क कर दिया. हजारों ट्रक और उनके चालको को लिए शेल्टर होम बनाए गए.
बिपरजॉय की वजह से रद्द ट्रेनों की संख्या फिलहाल 67
तूफान बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों को आशिंक रूप से रद्द कर दिया है. रद्द ट्रेनों की संख्या फिलहाल 67 बताई जा रही है, जो और बढ़ सकती है. इन ट्रेनों को आज से 15 तारीख तक के लिए रद्द किया गया है.
बिपरजॉय की वजह से कई ट्रेन रद्द
तूफान बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है.
[ad_2]
Source link