News

Easy And Best Tips For Cleaning Study Table – एग्जाम में स्टडी टेबल पर लग गया है किताबों का ढेर, तो इस तरह से करें मैनेज टेबल, फिर बच्चे का लगेगा पढ़ने में मन

[ad_1]

खास बातें

  • इस तरह से करें स्टडी टेबल साफ.
  • ये हैक्स आमाकर दीखिए.
  • फिर बच्चे का पढ़ने में लगेगा मन.

Study Cleaning Tips: एग्जाम का टाइम शुरू होने वाला है और बच्चे अब अपना काफी समय पढ़ाई में गुजारेंगे. अक्सर बच्चे पढ़ाई (Studies) अपनी स्टडी टेबल पर ही करते हैं लेकिन एक समस्या है जो हमेशा सामने आ जाती है. बच्चे अधिकतर पढ़ाई के दौरान अपनी स्टडी टेबल (Study Table) को गंदा रखते हैं. बेतरतीब रखा सामान और फैली हुई किताबें (Books) ध्यान भटकाने के साथ साथ टेबल को अच्छा लुक एंड फील नहीं देती है. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने बच्चे के स्टडी टेबल को साफ रख सकते हैं.

रात को सोते समय मुंह में रखकर सो जाएं ये छोटी सी चीज, डायबिटीज, लिवर और पेशाब में जलन हो जाएगी बिल्कुल सही

यह भी पढ़ें

सामान का मैनेजमेंट सीखें

स्टडी टेबल पर काफी चीजें होती हैं. इनमें पेन, पेंसिल, किताबें, स्टडी लैंप और दूसरी चीजें शामिल हैं. पढ़ते हुए बच्चों की आदत होती है कि वो अपने सामान को बेढंग तरीके से फैला देते हैं. इसलिए हमें बच्चों को सिखाना चाहिए कि पढ़ाई के दौरान और पढ़ाई के बाद सामान को मैनेज कर के रखें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

जरूरी चीजें ही रखें

स्टडी टेबल पर सबसे ज्यादा जरूरी स्टूडेंट्स के लिए जो चीज होती है, वो है स्पेस. किताबें अच्छे से खुल पाएं और आसानी से वो अपनी नोटबुक पर लिख पाएं, इसके लिए स्पेस होना जरूरी है. तो स्टडी टेबल पर ध्यान रखने योग्य चीज है कि कम से कम और जरूरी सामान रखें. ज्यादा सामान न सिर्फ फैला हुआ दिखाई देगा बल्कि पढ़ाई के दौरान व्यवधान पैदा करेगा.

टेबल के ऊपर कवर रखें

टेबल को साफ सुथरी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि टेबल को कवर से सुंदर रखा जाए. इससे न सिर्फ टेबल साफ रहेगी बल्कि बार बार सामान उठाने रखने और साफ करने से उस पर निशान आ जाएंगे. प्लास्टिक के टेबल कवर को आप गीले कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

टेबल को खाने से दूर रखें

अक्सर स्टूडेंट्स अपना खाना पढ़ाई के दौरान ही खाते हैं. देखा गया है कि बच्चे स्टडी टेबल पर ही अपना खाना रख लेते हैं. इससे न सिर्फ टेबल गंदी होगी बल्कि किताबें और दूसरी पढ़ाई की जरूरी चीजों को नुकसान पहुंच सकता है. हमें ध्यान रखना चाहिए कि खाने को डाइनिंग टेबल पर खाएं और उसे अपनी पढ़ाई की टेबल से दूर रखें.

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *