News

Elvish Yadav Aashika Bhatia And 4 Others In Bigg Boss OTT 2 Nominations

नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के 32 दिन बीच चुके हैं, जिसमें कंटेस्टेंट का असली गेम फैंस के बीच आता दिख रहा है. हालांकि शो से जहां कई लोग निकल चुके हैं तो वहीं दो वाइल्डकार्ड एल्विश यादव और आशिका भाटिका की एंट्री ने घरवालों को अलर्ट कर दिया है. इसके कारण हर दिन शो में बवाल होता हुआ नजर आ रहा है. जहां कुछ घरवाले नए वाइल्डकार्ड को नॉमिनेशन में डालते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में कुछ नया रंग लाते हुए नॉमिनेशन पर बात करने की इजाजत मिलती हुई देखने को मिली. 

यह भी पढ़ें

शुरु हुआ नॉमिनेशन

बिग बॉस ओटीटी 2 के 32वें दिन की शुरुआत  नॉमिनेशन प्रक्रिया से हुई, जिसमें प्रत्येक कंटेस्टेंट को एक दूसरे की तस्वीरों वाले लॉकेट मिले. दरअसल, घरवालों को मिली तस्वीर में वह केवल उसी व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकते थे, जिसकी फोटो वाला लॉकेट उनके पास था. वहीं बिग बॉस ने इस बार खुलेआम नॉमिनेशन पर चर्चा करने की इजाजत दी, जिसके चलते कुछ घरवालों ने वाइल्डकार्ड को टारगेट किया. 

टास्क में बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट के पास एक दूसरे का फोटो लॉकेट था. जद हदीद को जिया शंकर, फलक नाज़ को एल्विश यादव, अविनाश सचदेव को आशिका भाटिया, आशिका को जद, जिया को अभिषेक मल्हान, एल्विश को अविनाश और अभिषेक को फलक की फोटो वाला लॉकेट मिला था. जबकि कैप्टन होने के चलते मनीषा रानी इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बच गईं.

इस टास्क में गेम और नॉमिनेशन पर बात करने के बाद 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए, जो थे एल्विश यादव, आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, जद हदीद और फलक नाज़. जबकि पूजा भट्ट, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान सेफ हो गए. 

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies