News

Gauri Khan Stylish Walk Was Fun Friends Started Laughing When Her Jacket Got Stuck On The Pole Watch Video Ndtv Hindi Ndtv India – गौरी खान की स्टाइलिश वॉक का मजा हुआ किरकिरा, डंडे में फंसी जैकेट तो हंसने लगीं दोस्त

नई दिल्ली:

शाहरुख खान की तरह उनकी पत्नी गौरी खान भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हें आए दिन मुंबई में स्पॉट किया जाता है. गौरी खान को चाहने वाले लाखों लोग हैं. गुरुवार को किंग खान की पत्नी पूरे स्टाइल के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं, लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हो गया कि गौरी खान की ही दोस्त उन पर हंसने लगीं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौरी खान का एक वीडियो शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें

वीडियो में गौरी खान व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ऊपर से डैनम जैकेट डाली हुई थी. गौरी खान ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सन ग्लासेस भी लगाया हुआ था. वह अपनी कार की ओर जा रही होती हैं कि तभी गौरी खान की जैकेट लकड़ी के एक डंडे में फंस जाती हैं और वह थोड़ी से पीछे हो जाती हैं. यह देख किंग खान की पत्नी की दोस्त उन पर हंसने लगती हैं. हालांकि खुद गौरी खान की भी हंसी छूट जाती है. 

इसके बाद वह अपनी जैकेट को डंडे से निकालती हैं और कार में जाकर बैठ जाती हैं. सोशल मीडिया पर गौरी खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिन गौरी खान की पति शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की कामयाबी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 

Featured Video Of The Day

बिहार के ‘गालीबाज’ IAS का वीडियो वायरल, बैठक में अफसरों को दी गाली




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies