IMF Maintains India Growth Rate Projections To Be 6.1 Percent In 2023 Ndtv Hindi Ndtv India


IMF ने 2023 के लिए भारत की विकास दर 6.1% रहने का अनुमान जताया
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने साल 2023 में ग्लोबल इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान जारी किया है. आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 2023 में 6.1 फीसदी रहने के अनुमान को बरकरार रखा है. IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने भारत के लिए 2023 की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ के मुताबिक भारत तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. जबकि भारत के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था एक और एशियाई देश चीन की आंकी गई है. जिसका ग्रोथ रेट 5.2% फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.
IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने 2023 के लिए भारत की विकास दर 6.1% रहने का अनुमान जताया। pic.twitter.com/i5mqKbipr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2023
यह भी पढ़ें
आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) के मुताबिक 84% देशों में 2022 की तुलना में 2023 में मुद्रास्फीति कम रहने की उम्मीद जताई गई है. इस साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि में आधे का योगदान भारत और चीन का होगा. आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक वैश्विक विकास दर 2022 में अनुमानित 3.4 प्रतिशत से गिरकर 2023 में 2.9 प्रतिशत होने का अनुमान है, जो कि 2024 में बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो जाएगी. जबकि अमेरिका की विकास दर 2023 में 1.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था माइनस 0.6 रहने की उम्मीद है.
आईएमएफ ने कहा कि अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए हमने भारत के विकास दर का अनुमान 6.8 प्रतिशत लगाया था, लेकिन इसके बाद 2023 के चालू वित्त वर्ष में यह घटकर 6.1 फीसदी होने की उम्मीद है. आईएमएफ के अनुसंधान विभाग के मुख्य अर्थशास्त्री और निदेशक पियरे-ओलिवियर गौरिनचास ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई. इसी के साथ आईएमएफ ने साल 2023 में चीन की विकास दर बढ़ने की भी उम्मीद जताई है.
साल 2023 में चीन की विकास दर बढ़कर 5.2 फीसदी रहने की उम्मीद है. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि साल 2024 में एक बार फिर 4.5 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान है. इससे पहले साल 2022 की चौथी तिमाही में चीन की वास्तविक जीडीपी को तब भी बड़ा झटका लगा था जब यह गिरकर तीन फीसदी पर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें : संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़; लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार
Featured Video Of The Day
BMC चुनावों से पहले उठा हिंदुत्व का मुद्दा, शिवसेना ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप