News

In Ghaziabad, The Bus From Delhi-Meerut Expressway Broke The Railing And Fell Into The Fields, 18-20 Passengers Injured – गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से बस रेलिंग को तोड़ती हुई खेतों में जा गिरी, 18-20 यात्री घायल

[ad_1]

नई दिल्ली:

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से बस रेलिंग को तोड़ती हुई खेतों में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 18 से 20 यात्री घायल हुए हैं. बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी. इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है. NH 9 पर यह बस हादसा सामने हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने हुआ है. 

यह भी पढ़ें

सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है कि चालक का बस से नियंत्रण समाप्त हो चुका था. या तो बस का टायर फट गया था या स्टीयरिंग में कोई दिक्कत आ गई थी. कारण यह है कि सीसीटीवी फुटेज में बस एक्सप्रेस वे के दाहिने हिस्से से एकदम तिरछे होते हुए बायीं ओर जाती दिख रही है और रेलिंग तोड़कर नीचे खेतों में गिर जाती है. हालांकि, यह सिर्फ आकलन है. अभी दुर्घटना के आधिकारिक कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हादसे के बाद घायल यात्रियों के बारे में भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. वीडियो देखने से पता चलता है कि बस दुर्घटना में काफी संख्या में लोग घायल हुए होंगे. कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की भी आशंका है. 

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *