News

INDIA Alliance Mumbai Rally, Opposition Leaders Target BJP Over Electoral Bonds – इलेक्टोरल बॉन्ड वसूली का जरिया, EVM के बिना नहीं जीत सकते चुनाव : मुंबई की रैली में INDIA गठबंधन की हुंकार

[ad_1]

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है. राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है… महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि ‘सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है…”

विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के कथित इस्तेमाल को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ईवीएम, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगा.” राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की भी गिनती करने के लिए कहा, लेकिन हमारी मांग स्वीकार नहीं की गई.”

राहुल गांधी ने कहा कि लोगों से संवाद करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, क्योंकि मीडिया बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को नजरअंदाज करता है. 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “राहुल गांधी जिस ‘शक्ति’ की बात कर रहे थे, मैं खुलकर कहूंगा कि मोदी जी के पास RSS और मनुवाद के रूप में यह शक्ति है… वे इस शक्ति से हमें कुचलना चाहते हैं…”

उधर, कांग्रेस ने मुंबई रैली की एक तस्‍वीर एक्‍स पर पोस्‍ट की है, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता नजर आ रहे हैं. इसके साथ कांग्रेस ने लिखा, “जीतेगा इंडिया”

मुंबई रैली में शरद पवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने मुंबई से ‘भारत छोड़ो’ का आह्वान किया था. मुंबई से ‘इंडिया’ के नेताओं को भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए. 

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने कहा कि चुनावी बॉन्‍ड भाजपा का ‘सफेदपोश भ्रष्टाचार’ है. उन्‍होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में धर्मनिरपेक्ष और समावेशी सरकार बनाएगा. 

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नहीं, बल्कि यह नफरत की विचारधारा के खिलाफ है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विविधता और भाईचारे की रक्षा करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में तो बस विधायकों को दल-बदल कराया जाता है, लेकिन बिहार में उन्होंने (भाजपा ने) मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया.” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद का साथ छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जाने की ओर इशारा करते हुए यह बात कही. यादव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की मदद से सरकारें गिराई जा रही हैं. 

संविधान बदलने के लिए 400 सीटों की बात : मुफ्ती 

वहीं जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें भारत को सभी लोगों के लिए सुरक्षित बनाना है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. उन्‍होंने कहा, “पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्‍याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई. कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी. यह हमारा भारत है…आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है, क्योंकि यह मशीन (EVM) चोर है. जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच करें… जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन खत्‍म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा.”

पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा संविधान बदलने के लिए 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतने की बात करती है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी के नाम में लगे ‘गांधी’ से डरते हैं. 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं. यही हिंदुस्तान है. चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है.”

हमें जेल जाने का डर नहीं : सौरभ भारद्वाज 

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘हम सभी यहां एक साथ हैं क्योंकि हमें जेल जाने का डर नहीं है. जीतने के लिए हमें लड़ना होगा.” भारद्वाज ने कहा कि चुनावी बॉण्ड ने भाजपा को बेनकाब कर दिया है और लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए. 

इस रैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. उन्‍होंने कहा कि मेरे पति को साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया. 

ये भी पढ़ें :

* “BJP शोर मचाती है लेकिन उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं” : राहुल गांधी

* “खुशी है कि लालू जी के शब्‍दों का इतना प्रभाव है” : BJP की ‘मोदी का परिवार’ मुहिम पर बोले तेजस्‍वी

* चुनावी बॉन्ड भाजपा का ‘सफेदपोश भ्रष्टाचार’ है : इंडिया’ गठबंधन की मुंबई रैली में स्टालिन



[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *