News

Indigo Flight Going To Ranchi Made Emergency Landing In Delhi – रांची जा रही इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

[ad_1]

नई दिल्ली:

दिल्ली से रांची जा रही है इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. मिल रही जानकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया. इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले सभी यात्री सुरक्षित हैं. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर फ्लाइट में ये दिक्कत कैसे आई. 

यह भी पढ़ें

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली से रांची के लिए फ्लाइट ने सुबह 7.20 मिनट पर उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के करीब घंटे भर बाद ही उसके अंदर तेज कंपन महसूस किया जाने लगा. पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी दी और इसके तुरंत बाद ही पायलट को इसे वापस दिल्ली ही लाने का निर्देश दिया गया. कुछ देर बाद के ही फ्लाइट ने दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की. 

गौरतलब है कि इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है. कल यानी शुक्रवार को भी पटना से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में टेकऑफ के तीन मिनट के बाद ही इंजन में दिक्कत आ गई और इसे तुरंत लैंड करा लिया गया. 

दिल्ली और पटना में फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग की जांच कराई जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर किस वजह से फ्लाइट के टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही उसमें इस तरह की तकनीकी दिक्कत आ रही है. 

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *