Israel Iran Tensions LIVE Updates Drone Attack On Israel Idf On High Alert PM Netanyahu Said Ready To Face Every Situation – LIVE: ईरान का इजरायल पर अटैक, आज UNSC की आपात बैठक, नेतन्याहू ने बाइडेन को लगाया फोन
[ad_1]
Iran israel War LIVE updates: ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Israel Iran Tensions) बढ़ता जा रहा है. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शनिवार रात और रविवार तड़के इजराइल पर हमला किया है. साथ ही पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी की. हमले मुख्य रूप से यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजरायली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किए गए.
इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि इजरायल पर ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया है. इज़राइल के कान टीवी समाचार ने बताया कि लॉन्च किए गए लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया.
LIVE updates on Israel-Iran Tensions:
इजरायल की बचाव सेवा ने एक बयान में कहा कि नेगेव के बेडुइन गांव में 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ट्वीट किया, “ईरान ने कुछ समय पहले अपने क्षेत्र के भीतर से इज़राइल की ओर UAV लॉन्च किया है. IDF हाई अलर्ट पर है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है.
अप्रैल की शुरुआत में सीरिया के दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन में सात ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर हमले किए हैं.
ईरान हमले पर संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाई
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस हमले को लेकर रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. इजराइल के अनुरोध पर ये बैठक बुलाई गई है. जो कि शाम 4:00 बजे (2000 GMT) होगी
जर्मन चांसलर ने हमले की निंदा की
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने रविवार को इज़राइल पर ईरानी हवाई हमलों की “कड़े शब्दों में” निंदा की.
कुछ मिसाइलों और ड्रोन को सीरिया या जॉर्डन के ऊपर मार गिराया गया है.
इराक ने शनिवार को अपने हवाई क्षेत्र के भीतर सभी नागरिक उड़ानें निलंबित कर दीं. इराकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने क्षेत्रीय तनाव के बीच नागरिक उड्डयन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है.
इजरायल के PM नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है. वहीं इस हमले पर अमेरिका की ओर से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि अमेरिक इजरायल के साथ है.
इजरायल के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि इजरायल मजबूत है, हमारी सेना मजबूत है और हमारे देश के लोग भी मजबूत हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हम मिलकल इसका सामना करेंगे.
[ad_2]
Source link