News

Jagdish Shettar Left BJP And Joined Congress, Said- BJP Did Not Do Good To Me – भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार, बोले- बीजेपी ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया   


बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर (Jagdish Shettar) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) से ठीक पहले बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. कांग्रेस की सदस्यता लेते वक्त उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और 11 अप्रैल को राज्य प्रभारी ने मुझे फोन कर कहा कि जगदीश शेट्टार  जी आपको और ईश्वरप्पा को टिकिट नहीं मिलेगा. आप एक सहमति पत्र पर साइन कर दीजिए और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान कर दीजिए इस पर मैं स्तब्ध रह गया.

यह भी पढ़ें

पार्टी के लोगों ने मेरे साथ छोटे बच्चे के जैसा बर्ताव किया. मैं एक सीनियर लीडर हूं, पार्टी के किसी भी सीनियर लीडर ने मुझसे बात नहीं की. किसी ने यह नहीं कहा कि आप अभी चुनावी राजनीति से हट जाइए पार्टी आपका ख्याल रखेगी. अगर वो ऐसा कहते तो मुझे उनकी बात स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होती. 

मैं अपने साथ हुए इस प्रकार के बर्ताव से सदमे में था. मेरे शुभ चिंतक और फॉलोअर्स से भी मुझ पर दबाव पड़ने लगा. मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई है, इसीलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस बीच कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं ने मुझसे बात की और कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव रखा. अपने फॉलोअर्स की अपेक्षाओं के मद्देनजर मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. जिस घर को हमने बनाया उन्होंने ही आज हमें जबरन बाहर कर दिया ऐसे में मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था. 

 यह भी पढ़ें : 




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies