Live Update PM Modi Leaves For His Five Day US Tour America Tour PM Modi In US – PM Modi US Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, यहां जानें दौरे से जुड़ा हर एक अपडेट
[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम पहले दिन सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी योग कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है.
Here are the Live Updates on PM Modi’s US Visit:
मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं: PM मोदी से मुलाकात के बाद टायसन
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन ने कहा कि मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई. भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई. मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है, उसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं.
हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना हैं- PM मोदी
योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है, योग हमें उस चेतना से जोड़ता है जो हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है, जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है. इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतरविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना हैं.
“ओशन रिंग ऑफ योगा”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ की वजह से और भी खास हो गए हैं. ‘ओशन रिंग ऑफ योग’ का विचार ‘योग के विचार’ और ‘समुद्र का विस्तार’ के आपसी संबंध पर आधारित है.
पीएम मोदी ने कहा कि योग पूरे संसार को जोड़ता है. आज करोड़ों लोग योग कर रहे हैं. योग से स्वास्थ्य बल मिलता है. कर्म में कुशलता ही योग है. दुनिया के दो ध्रुव योग के जरिए जुड़ रहे हैं. भारत की परंपरा जोड़ने की रही है.
PM Shri @narendramodi‘s message on International Day of Yoga.#InternationalDayofYoga2023https://t.co/VijfkFr3Iw
– BJP (@BJP4India) June 21, 2023
पीएम मोदी ने कहा- योग एक वैश्विक आंदोलन बना गया
योग दिवस पर पीएम मोदी ने अमेरिका से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग एक वैश्विक आंदोलन बना गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत समयानुसार वह आज शाम लगभग साढ़े पांच बचे यूएन में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान किसी ने पीएम मोदी को कोई किताब भेंट की, तो किसी ने उनका ऑटोग्राफ लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets members of Academics and Think Tank Groups, in New York. pic.twitter.com/1vQu0YDuN3
– ANI (@ANI) June 21, 2023
PM मोदी ने की नील डेग्रास टायसन से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक भी पीएम मोदी को भेंट की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का करेंगे नेतृत्व
पीएम मोदी बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी,तमाम देशों के राजदूत और प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहेंगे.
“मैं अगले साल भारत आने की सोच रहा हूं…” पीएम मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात के बाद बोले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
VIDEO | “I am planning to visit India next year,” says Tesla CEO Elon Musk after meeting PM Modi in New York. #PMModiUSVisitpic.twitter.com/c61EjfqUy5
– Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात की. रॉबर्ट थुरमन से पीएम मोदी के मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. पीएम मोदी ने रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात से पहले प्रोफेसर नसीम तालेब से भी मुलाकात की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Author and Academic Professor Robert Thurman, in New York. pic.twitter.com/VsOjF4Bkbq
– ANI (@ANI) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान न्यूयॉर्क में निबंधकार और प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से की मुलाकात
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Essayist and Statistician Professor Nassim Nicholas Taleb in New York. pic.twitter.com/pT10pfeifB
– ANI (@ANI) June 20, 2023
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन अमेरिका (ओआरएफ अमेरिका) के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने के बाद कहा कि चीन को लेकर भारत और USA की चिंताएं एक समान ही हैं.
India, US have similar concerns about China’s rise: Dhruva Jaishankar
Read @ANI Story | https://t.co/N0d5lcuqFw#DhruvaJaishankar#PMModi#PMModiUSVisit#China#DefenceCooperationpic.twitter.com/3VyEjRtg0e
– ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2023
#PMModiUSVisit | अमेरिका दौरे पर इन खास 24 लोगों से मिलेंगे PM मोदी…दोनों देशों के संबंधो में जुड़ेगा नया अध्याय#PMModiInUSpic.twitter.com/VJk3lP55aq
– NDTV India (@ndtvindia) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को जब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने पहुंचेंग तो उस वक्त भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार उन्हें मंच तक लेकर जाएंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता थानेदार संसद में मिशिगन के 13वें ‘कांग्रेसनल जिले’ का प्रतिनिधित्व करते हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर…
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधु पीएम मोदी के स्वागत में पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है वो अपने आप में ऐतिहासिक है. जिस तरह उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और भारत को आतंकवाद से मुक्त किया है, वो संदेश लेकर हम न्यूयॉर्क पहुंचे है. हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है, आतंकवाद को खत्म करने का वही एक कदम है
#WATCH | New York: “The Sikh community stands behind PM Modi. He has done a lot for the Sikh community and India. We are very proud to have him here today. We are against terrorism, that is why we have come here. India is working hard to fight terrorism” says Darshan Singh… pic.twitter.com/HDsvfn4H1o
– ANI (@ANI) June 20, 2023
.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi)अमेरिका के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. पीएम के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में मोदी-मोदी के नारे लगाए. यहां पढ़ें पूरी खबर
#WATCH | Indian community welcomes Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Lotte New York Palace. pic.twitter.com/cZHTsP8Q7q
– ANI (@ANI) June 20, 2023
न्यूयॉर्क के होटल में पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों ने किया गरबा.
#WATCH | Members of the Indian diaspora perform Garba as they await PM Modi’s arrival at the hotel in New York. pic.twitter.com/ZvhkKp5Hrm
– ANI (@ANI) June 20, 2023
Landed in New York City. Looking forward to the programmes here including interaction with thought leaders and the Yoga Day programme tomorrow, 21st June. pic.twitter.com/6V5gHglLCg
– Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने पर भारतीय मूल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
#WATCH | Members of the Indian community cheerfully welcome PM Modi on his arrival in New York, US pic.twitter.com/8N0rx3hrhh
– ANI (@ANI) June 20, 2023
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों ने लगाए ‘मोदी, मोदी’ के नारे
#WATCH | Members of the Indian diaspora chant ‘Modi, Modi’ slogans as they await PM Modi’s arrival in New York. pic.twitter.com/BtlOu7lwuQ
– ANI (@ANI) June 20, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री अपने विमान से बाहर निकल गए हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in New York on first leg of his official State visit to the United States
During his visit to New York, PM will meet CEOs, Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians,health sector… pic.twitter.com/fZeWUo2ttU
– ANI (@ANI) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के सदस्य लोट्टी न्यूयॉर्क पैलेस के बाहर एकत्र हुए.
#WATCH | Members of the Indian community gathered outside Lottee New York Palace to welcome PM Modi on his arrival in the city.
“This visit is big for all of us,” says a woman of Indian origin in New York. pic.twitter.com/NrfIT3Uw67
– ANI (@ANI) June 20, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH | PM Modi lands in New York on a historic State visit to the US with top focus on defence ties and trade pic.twitter.com/xfxM2FbyAg
– ANI (@ANI) June 20, 2023
Washington D.C | John Kirby, NSC Coordinator for Strategic Communications speaks on PM Modi’s official State visit to the US pic.twitter.com/Fipzay8YER
– ANI (@ANI) June 20, 2023
#देसकीबात : PM मोदी के स्वागत की तैयारियां, सरकार से लेकर प्रवासियों तक सब कर रहे हैं इंतजार pic.twitter.com/5UwGURBuNj
– NDTV India (@ndtvindia) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है इतना अहम.
#NDTVExclusive : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है इतना अहम, NDTV से की खास बातचीत@akhileshsharma1pic.twitter.com/2f6NyEv2OX
– NDTV India (@ndtvindia) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली से निकले. अमेरिका में पीएम मोदी की स्वागत की जोरदार तैयारी है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर…
#NDTVExclusive : अमेरिका से रिश्तों में बुनियादी बदलाव, मोदीजी को अमेरिका दे रहा दुर्लभ सम्मान: हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री@akhileshsharma1pic.twitter.com/wKtUHNuQPu
– NDTV India (@ndtvindia) June 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार अमेरिका के स्टेट विजिट पर हैं. इस खास मौके पर उन्हें 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैले आलीशान ब्लेयर हाउस में ठहराया जाएगा. ये वो हाउस है जो करीब दो सदियों से अमेरिका की राजनीति, कूटनीति और सांस्कृतिक इतिहास का गवाह रहा है. यहां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से लेकर जापान के सम्राट आकाहितो भी ठहर चुके हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक दौरे पर अमेरिका पहुंचने वाले हैं, यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जा रहा है. इस दौरे के बाद भारत-अमेरिका के रिश्तों में नया मोड़ आने की बात कही जा रही है. पीएम मोदी के दौरे, दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा, महंगाई और समान नागरिक संहिता जैसे विभिन्न मुद्दों पर हमारे सहयोगी अखिलेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की. टैप कर पढ़ें पूरी खबर…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान सरकारी तौर पर भारत-अमेरिका के बीच कई बड़े डील तो होंगे ही लेकिन इनसे अलग PM मोदी अमेरिका की टॉप कंपनियों के बिजनेस लीडर्स के अलावा कई दूसरी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे. टैप कर पढ़ें पूरी खबर…
जीई- 414 जेट इंजन का तकनीक ट्रांसफर
अपने देसी लड़ाकू विमान तेजस के लिए हिंदुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड को इंजन की जरूरत है. खासकर तेजस मार्क 2 के लिये ऐसे इंजन की जरूरत है. खबर है अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक जेट इंजन की तकनीक देने पर सहमत हो गया है. 80 फीसदी तकनीक का हस्तांरण एचएचएल को होगा. समझौता हो जाने पर यह जेट इंजन देश में ही बनने लगेगा. हालांकि अभी भी तेजस में अमेरिकी जीई का ही कम शक्ति का इंजन लगता है. पहले भारत में एचएएल ने कावेरी नाम का जेट इंजन बनाने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. अमेरिका अपने लड़ाकू विमान में इसी इंजन का इस्तेमाल करता है. अगर यह भारत में बनने लगेगा तो देश के एवियशन इंडस्ट्री के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. रूसी इंजन की तुलना में यह इंजन काफी बेहतर होते हैं.
3 बिलियन डॉलर का अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन सौदा
इस अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन सौदे में नौसेना के लिए 15 और थल तथा वायुसेना के लिये 8-8 ड्रोन लिए जाएंगे. 1200 किलोमीटर दूर से ही यह दुश्मन पर हमला कर उसे तबाह कर सकता है. हिंद महासागर में नेवी को निगरानी और चीन से लगी सीमा पर नजर रखने के लिए नौसेना और थल सेना को ऐसे ड्रोन की जरूरत काफी समय से है. दुनिया का सबसे घातक समझे जाने वाला यह ड्रोन बिना रुके 30 घंटे उड़ सकता है. इराक और अफगानिस्तान में अमेरिका इस ड्रोन का बखूबी इस्तेमाल कर चुका है. मानवरहित ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत है कि दुश्मन को इसके आने जाने की भनक तक नहीं लगती है.
अमेरिका के साथ प्रधानमंत्री के इस दौर पर देश की निगाहें दो बड़ी डिफेंस डील पर टिकी है.
21 जून
पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पीएम शामिल होंगे.
22 जून
व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत
अधिक आर्थिक सहयोग पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच उच्चस्तरीय बैठक
पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
दिन का समापन पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज के साथ होगा
23 जून
पीएम मोदी के अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होने की उम्मीद है.
व्यापार साझेदारी और अवसरों पर चर्चा करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और पेशेवरों के साथ बैठक भी होगी.
पीएम मोदी शाम को रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से शुरू होने वाली अपनी ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मिले थे. उस वक्त मस्क के पास ट्विटर नहीं था.
मस्क के साथ प्रधानमंत्री की आगामी बैठक ऐसे समय में हुई है, जब टेस्ला अपने भारतीय कारखाने के लिए एक जगह की तलाश कर रही है.
#WATCH मेरे ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद, उन्होंने (PM मोदी) इसके बारे में ट्वीट किया… मुझे दिल्ली में उनके आवास पर उनसे मिलने का निमंत्रण मिला। संगीत के बारे में हमारी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई… प्रतिक्रिया (गीत के लिए) अद्भुत रही है क्योंकि गीत का कारण भूख को खत्म… pic.twitter.com/7fWkU5cSOj
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
#WATCH रिचमंड, वर्जीनिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले उनके भव्य स्वागत की तैयारी भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा की जा रही है। pic.twitter.com/KF14vDVIHb
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
PM Modi in US Live:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूएसए की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे. जिसमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के साथ मल्टी मिलियन डॉलर के सौदे में जनरल इलेक्ट्रिक भारत में GE-F414 जेट इंजन का उत्पादन कर सकता है. भारत में इन इंजनों का निर्माण भारतीय हवाई क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी होगा. GE-414-IN6 इंजन, जब भारत में बनाया जाएगा, भारत के स्वदेशी तेजस Mk-2 लड़ाकू के साथ-साथ भविष्य के AMCA – या एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, एक स्टील्थ फाइटर को शक्ति देगा.
- पीएम मोदी अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए
- वह 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे
- इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भरेंगे
- पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 22 जून को द्विपक्षीय बैठक होगी
- पीएम मोदी 22 जून को दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
- बाइडेन्स द्वारा 22 जून को व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा
- 23 जून को पीएम मोदी के अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होने की उम्मीद है
Washington DC | Visuals from Ronald Reagan Center (Pic 1) where PM Narendra Modi will be addressing the Indian diaspora during his official state vist to US from June 21-24; John Kennedy Centre (Pic 2) where PM Modi will meet the CEOs of American companies; US Capitol Hill (3)… pic.twitter.com/gaBwjEFDgj
– ANI (@ANI) June 19, 2023
PM @narendramodi sets off on a visit to USA and Egypt.
In the first leg, commencing in New York and then on to Washington, a historic first Official State visit to USA with a packed program awaits.
The visit will set the stage for further accelerating 🇮🇳-🇺🇸 partnership. pic.twitter.com/n8C5tITdnA
– Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 20, 2023
#WATCH मैं कुछ महीने पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिला था, और एक दूरदृष्टि वाले, रणनीतिक सोच रखने वाले, एक राष्ट्र की परंपरा को अपने साथ लाने वाले व्यक्ति और ऐसे व्यक्ति जो स्पष्ट हो कि आधुनिक भारत कहां दिखना चाहिए, उनसे मुलाकात के बाद मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। मुझे… pic.twitter.com/wKnHguoJfX
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। pic.twitter.com/QT7y4dvxVT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
People from all walks of life including Members of Congress, thought leaders and others have been sharing their enthusiasm on my upcoming USA visit. I thank them for their kind words. Such diverse support underlines the depth of the India-USA relationship. https://t.co/lNXuQxtzJs
– Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुए.
पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
21 जून से शुरू होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यापक बातचीत करेंगे और दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए पहली बार होगा.
[ad_2]
Source link