News

Maharashtra: 650 New Covid-19 Cases Reported In The Last 24 Hours, Two People Died – महाराष्‍ट्र : बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 650 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत 

[ad_1]

मुंबई:

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्‍ट्र में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना के 650 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई.  इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 5,916 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.26 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 12,334 टेस्‍ट किए गए. महाराष्‍ट्र के सबसे ज्‍यादा प्रभावित जिलों में मुंबई पहले नंबर पर है. मुंबई में फिलहाल 1,663 संक्रमण के मामले आए हैं, वहीं ठाणे में 1,017, पुणे में 720 और नागपुर में 816 मामले सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें

फिलहाल कोविड का प्रमुख वैरिएंट ओमिक्रॉन XBB.1.16 है. इसके 627 मामले सामने आए हैं.  वहीं इस वैरिएंट के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है.  

कोविड संक्रमित मरीजों में से करीब 5741 होम आइसोलेशन में है. यह कोविड संक्रमित कुल लोगों का 94.9 फीसदी है, 306 लोगों को ही अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है. यह कुल रोगियों का महज 5.1 फीसदी है. इसके साथ ही गैर आईसीयू अस्‍पतालों में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्‍या 258 है, जबकि आईसीयू में 48 मरीजों को भर्ती कराया गया है. 

इस साल जनवरी से कोविड के चलते महाराष्‍ट्र में 62 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इसमें से 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की संख्‍या 70.97 फीसदी है. कोविड से होने वाली मौतों में 58 फीसदी संख्‍या ऐसे रोगियों की थी, जिन्‍हें अन्‍य बीमारियां भी थीं. महज 10 फीसदी रोगी ही ऐसे थे, जिन्‍हें कोविड के लिए अलावा कोई रोग नहीं था. 32 फीसदी रोगियों का डाटा उपलब्‍ध नहीं है. 

महाराष्‍ट्र में 20 मार्च के बाद से पॉजिटिव मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है. 26 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह में संक्रमित रोगियों की संख्‍या 2,117 थी, जबकि 27 मार्च से 2 अप्रैल के बीच रोगियों की संख्‍या बढ़कर 3,488 और 3 से 9 अप्रैल के बीच 4,587 हो गई. वहीं 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच यह बढ़कर 5,910 तक पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें :

* कोरोना के बढ़ते मालों के बीच पहचानें XBB 1.16 के लक्षण, बचाव के साथ रखें इन बातों का ध्यान

* “अब कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी, बढ़ते मामलों से डरने की ज़रूरत नहीं…” : NDTV से बोले स्वास्थ्य विशेषज्ञ

* “बिना पूरी जानकारी के..”: WHO ने चीन के पास अधिक कोरोना ऑरिजिन संबंधित डेटा होने की कही बात

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *