News

Mamata Banerjee Has Killed The Soul Of Bengal…, BJP Leader Ravi Shankar Prasad – ममता बनर्जी ने बंगाल की आत्मा को मार दिया है…, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल की आत्मा को ही मार दिया है. रविशंकर प्रसाद इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते दिनों पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइडिंग कमेटी की फाइंडिंग्स को साझा कर रहे थे. बता दें कि रविशंकर प्रसाद इस कमेटी के संयोजक हैं. 

यह भी पढ़ें

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन दिन हमने बंगाल का दौरा किया. हम करीब 2,000 किमी तक गए और देखा. आज हमने अध्यक्ष जी को अपनी रिपोर्ट सबमिट की है. हमारी ऑब्जर्वेशन के पांच बिंदु हैं- पहला – नामांकन नहीं करने देंगे, दूसरा – नामांकन कर लिया तो तुम्हें प्रचार नहीं करने देंगे, तुम्हारे बच्चों को भी किडनैप कर लेंगे, तीसरा – अगर नामांकन कर दिया तो तुम्हारा नामांकन रिजेक्ट करेंगे, चौथा-अगर आपने प्रचार किया तो आपके समर्थकों के घर पर बम बरसाएंगे, पीटेंगे और घर में हिंसा करेंगे, पांचवां – अगर आप जीत गए तो आपको सर्टिफिकेट नहीं देंगे, सर्टिफिकेट तभी देंगे, जब आप टीएमसी ज्वॉइन करेंगे. 

उन्होंने कि बंगाल में भाजपा की एक आदिवासी उम्मीदवार के साथ बलात्कार किया गया और उसके कपड़े फाड़े गए. आज सुबह खबर आई कि 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया. ममता जी आप तो महिला नेत्री हैं, आपने बंगाल को क्या बना दिया है. हम लोग बंगाल में घूम रहे थे तो हमें बंगाल की पुरानी स्मृतियां आ रही थी कि ये अरविंदो घोष का बंगाल है, ये सुभाष चंद्र बोस का बंगाल है, ये रबीन्द्रनाथ टैगोर का बंगाल है. 

Featured Video Of The Day

“I.N.D.I.A चाहती है कि लोकतंत्र जीवित रहे…”: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies