Mumbai : 5 Boys Drowned Inside Sea Near Juhu Koliwada, Santacruz – मुंबई : समंदर में आधा KM तक अंदर जाने पर डूबे 5 लड़के, एक को बचाया गया, चार की तलाश जारी
[ad_1]
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित जुहू बीच (Juhu Beach) के पास समंदर की लहरों की चपेट में आने से 5 लड़के डूब गए. बचाव दल की तरफ से एक को बचा लिया गया है वहीं 4 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. लापता युवकों की उम्र 12 से 15 वर्ष की बताई जा रही है. सभी लड़के समुद्र तट से आधे किलोमीटर की दूरी पर पहुंच गए थे जहां उनके साथ यह हादसा हुआ. समुद्र में उठ रही उंची लहरों की वजह से राहत और बचाव दल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घटना सोमवार शाम 5 बजकर 28 मिनट पर हुई.
यह भी पढ़ें
मछुआरों के द्वारा एक लड़के को बचाया गया. अन्य की तलाश के लिए नेवी और कॉस्ट गार्ड को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि अरब सागर में आए चक्रवात बिपरजॉय को लेकर समुद्री तटों पर सरकार की तरफ से लगातार लोगों को अर्लट किया गया था. मछुआरों को भी गहरे समुद्र में जाने से बचने की हिदायत दी गई थी. तुफान की आशंका के बीच अरब सागर में हाई टाइड देखने को मिल रहे हैं.
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ को लेकर मुंबई में NDRF की 2 टीम तैनात
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को निकटवर्ती गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की संभावना के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है.
उन्होंने कहा कि महानगर में पहले से तैनात तीन दलों के अलावा एनडीआरएफ के दलों को क्रमशः पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में अंधेरी और कांजुरमार्ग इलाकों में तैनात किया गया है.
अधिकारी ने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर मुंबई में पहले से मौजूद तीन दलों के अलावा दो और टीम को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि पुणे में स्थित आपदा मोचन बल की टीम को तैयार रखा गया है. उन्होंने कहा कि अरब सागर में चक्रवात के संभावित प्रभावों से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने चार टीम को गुजरात भेजा है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link