Packets Of Objectionable Medicines Were Found From Satish Kaushiks Friends Farm House, This Is Where His Health Deteriorated – सतीश कौशिक की मौत का मामला : दोस्त के फॉर्म हाउस से मिलीं आपत्तिजनक दवाइयां, यहीं हुई थी तबीयत खराब
[ad_1]
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, 9 मार्च को दिल्ली स्थित बिजवासन के जिस फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की तबीयत खराब हुई और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई, पुलिस को उसी फॉर्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं. फॉर्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है.
यह भी पढ़ें
पुलिस यह पता लगा रही
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फॉर्म हाउस से बरामद आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट किसके लिए थे? किसने इस्तेमाल किए? उनसे सतीश कौशिक का कोई संबंध है या नहीं, ये जांच के बाद साफ होगा.पुलिस को यह भी पता चला है कि विकास मालू पर सालों पुराना एक रेप केस था. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह केस कब और कहां दर्ज किया गया था. इसके अलावा होली वाले दिन फॉर्म हाउस में जो 10 से 12 लोग आए थे, उन गेस्ट की लिस्ट भी तैयार की जा रही है. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों का कहना है पोस्टमॉर्टम में कुछ संदिग्ध नहीं आया है. डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है. बाकी शरीर मे क्या कुछ था, वो पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा. इसके लिए बिसरा सैंपल प्रिजर्व करवा दिया गया है.
पुलिस को अस्पताल से मिली जानकारी
सतीश कोशिश को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फोर्टिस अस्पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. इसलिए फिर अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई. क्योंकि ये दिल्ली से गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि इनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए पुलिस उनसे संपर्क में है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मौत की वजह साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
“तुम्हारा जितना जुल्म होगा…” : ईडी के छापों पर लालू यादव की बेटी रोहिणी, जानें अब तक क्या हुआ?
“लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास” : लालू यादव के यहां ईडी की छापेमारी पर मल्लिकार्जुन खरगे
Featured Video Of The Day
H3N2 vs Covid-19: जानलेवा हुआ H3N2 Virus, किसे है ज्यादा खतरा, लक्षण, बचाव और इलाज, Telephonic with Pulmonologist
[ad_2]
Source link