News

Share Market Opening On 2 June 2023 BSE NSE News

मुंबई:

देश के शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों  ही में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स सुबह करीब 100 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 36 अंक की तेजी दिख रही है. सेंसेक्स 62531 पर और निफ्टी 18524 पर कारोबार कर रहा है . निफ्टी 50 में 40 शेयरों में तेजी दिख रही जबकि 10 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. निफ्टी में जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें HEROMOTOCO, HINDALCO, BRITANNIA, KOTAKBANK, TATASTEEL के शेयर शामिल हैं. इसके साथ ही जिन शेयरों में नुकसान दिख रहा है उनमें HDFCLIFE, CIPLA, COALINDIA, SUNPHARMA, HDFC के शेयर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 194 अंक टूटकर बंद हुआ था . वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा था . तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला. लेकिन अंत में 193.70 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,428.54 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 263.1 अंक तक लुढ़क गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.65 अंक यानी 0.25 की गिरावट के साथ 18,487.75 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल 3.42 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 3.31 प्रतिशत नीचे आया था. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे.

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल रहे थे. .

 


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies