News

Small Savings Schemes Vs Bank FD After 3 Hikes In Post Office Small Savings Schemes Interest Rate Know Where You Get Highest Return

[ad_1]

नयी दिल्ली:

Small Savings Schemes vs Bank FD: स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में लगातार तीन बार बढ़ोतरी होने से पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposits) रिटर्न देने के मामले में एक बार फिर बैंक एफडी (Bank FD) के बराबर हो गई हैं. स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) के तहत पोस्ट ऑफिस में दो साल की टर्म डिपॉजिट पर 6.9 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है, जो अधिकांश बैंकों की तरफ से समान मैच्योरिटी पीरिएड वाली जमाओं पर दी जाने वाली दर के बराबर है. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि स्मॉल सेविंग स्कीम्स या Bank FD में से किसमें निवेश करना आपके लिए ज्यादा बेहतर है.

यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक ने मई, 2022 में रेपो दर (Repo Rate) में वृद्धि का सिलसिला शुरू किया था और तब से यह चार प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो चुकी है. इसका असर यह हुआ कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बैंकों ने अधिक फंड जुटाने के लिए रिटेल डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देना शुरू कर दिया. इसका नतीजा है कि मई, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान बैंकों की नई डिपॉजिट पर वेटेज एवरेज डोमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (WADTDR) 2.22 प्रतिशत तक बढ़ गई. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बैंकों का जोर बल्क डिपॉजिट पर अधिक था. लेकिन दूसरी छमाही में उनकी प्राथमिकता बदली और रिटेल डिपॉजिट जुटाने पर उन्होंने अधिक ध्यान दिया. इसी ब्याज दरों के तहत में बढ़ोतरी की गई.

सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरें (Small Savings Schemes Interest Rate) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.1-0.3 प्रतिशत, जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 0.2-1.1 प्रतिशत और अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए 0.1-0.7 प्रतिशत तक बढ़ा दीं. इसके पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों से कोई बदलाव नहीं हुआ था. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही से 2022-23 की दूसरी तिमाही तक इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Interest Rates on Small Savings Schemes) का निर्णय सरकार करती है. 

रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा, ‘‘बैंकों के टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें अब पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट रेट्स की तुलना में प्रतिस्पर्धी रूप से निर्धारित हैं.” रिजर्व बैंक के मुताबिक, एक से दो साल की मैच्योरिटी वाली बैंक रिटेल डिपॉजिट पर डब्ल्यूएडीटीडीआर फरवरी, 2023 में 6.9 प्रतिशत हो गया जबकि सितंबर, 2022 में यह 5.8 प्रतिशत और मार्च, 2022 में 5.2 प्रतिशत था. स्मॉल सेविंग स्कीमपर ब्याज दर लगातार तीन बार बढ़ने के बाद द्विवर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर अब 6.9 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. यह दर सितंबर, 2022 में 5.5 प्रतिशत थी.

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI interest rate) एक साल से अधिक और दो साल से कम की जमा पर 6.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. वहीं दो साल से अधिक और तीन साल से कम की जमा पर एसबीआई की ब्याज दर सात प्रतिशत है. बैंकों ने मई, 2022-मार्च, 2023 के दौरान नीतिगत रेपो दर में हुई वृद्धि के अनुरूप अपनी एक्सटरनल बेंचमार्क-आधारित लैंडिंग रेट (ईबीएलआर) में 2.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. इस दौरान मॉर्जिनल क़ॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 1.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *