News

Subah Khali Pet Kishmish Ka Pani Peene Ke Fayde | Benefits Of Raisin Water On Empty Stomach | Kishmish Ke Fayde Aur Nuksan

[ad_1]

खास बातें

  • शरीर के लिए किशमिश जितनी फायदेमंद होती है
  • किशमिश में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है
  • किशमिश के पानी से होने वाले फायदे

What happens if we drink raisin water daily? छोटी सी दिखने वाली किशमिश शरीर को कई बड़े फायदे पहुंचा सकती है. पकवान में इसका इस्तेमाल न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि हमारे शरीर से कमजोरी को भी दूर कर सकता है. शरीर के लिए किशमिश जितनी फायदेमंद होती है उससे कई गुना ज्यादा फायदा किशमिश का पानी पहुंचता है. इसका नियमित रूप से सेवन करना अनेक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. जानेंगे किशमिश का पानी क्या फायदे पहुंचा सकता है? इसके सेवन से होने वाले नुकसान? साथ ही जानेंगे इसे बनाने का सही तरीका और किस विधि से किशमिश का पानी पीना चाहिए? सब कुछ.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें : Carbohydrates: क्‍या होते हैं कार्बोहाइड्रेट, हमें क्‍यों होती है कार्ब्स की जरूरत, कैसे वेट लॉस में करते हैं मदद 

किशमिश के पानी से होने वाले फायदे (Benefits of Raisin Water)

  1. किशमिश में एल्कलाइन गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में बनने वाले एसिड को नियंत्रित करते हैं, जिससे एसिडिटी की समस्या नहीं होती.
  2. किशमिश में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है. यही कारण है कि किशमिश को एक इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में डाइट में शामिल करना चाहिए.
  3. जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की शिकायत है, उन्हें किशमिश के पानी का सेवन करना चाहिए. एक रिसर्च में पाया गया है कि किशमिश के पानी के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.
  4. जिन लोगों को खून की कमी होती है उन्हें किशमिश के पानी का सेवन करना चाहिए, क्योंकि किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. जो आपके चेहरे की रंगत को ही बदल देगा. और खून की कमी से पीला पड़ा हुआ चेहरा आप भूल जाएंगे, क्‍योंकि इससे आपके गालों पर भी लाली आएगी. 
  5. किशमिश में मौजूद विटामिन सी और आयरन स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है. हेल्दी स्किन और बालों के लिए नियमित रूप से किशमिश का पानी पीना चाहिए.

किशमिश का पानी पीने के नुकसान (Side Effects of Raisin Water)

  1. किशमिश के पानी का अधिक सेवन डायरिया और गैस की समस्या बढ़ा सकता है.
  2. शुगर के पेशेंट को किशमिश का पानी डॉक्टर के परामर्श पर ही पीना चाहिए, क्योंकि इसके अधिक सेवन से टाइप 2 डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती है.
  3. कुछ लोगों को किशमिश का पानी सूट नहीं करता जिससे उन्हें एलर्जी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin: Effective Home Remedies | चेहरे पर 7 दिन लगा लें ये 5 चीजें,10 दिन में निखार देखें

 

किशमिश का पानी बनाने और पीने का तरीका (Recipe of Raisin Water)

  • पानी – 200 मिली
  • किशमिश – 80 से 90 ग्राम
  1. एक बर्तन में गर्म पानी लें अब उसमें किशमिश डालकर रात भर के लिए छोड़ दें.
  2. सुबह किशमिश को पानी से अलग कर उस पानी को कम आंच में गर्म करें.

इस तरह करें किशमिश पानी का सेवन (How to consume raisin water)

  • किशमिश का पानी प्रतिदिन खाली पेट पीना फायदेमंद होता है.
  • किशमिश का पानी खाना खाने से 30 मिनट पहले भी पिया जा सकता है.
  • पानी को डिटॉक्स वॉटर के रूप में उपयोग में लाया जाता सकता है.
  • किशमिश के पानी को आटे में मिलकर भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

Benefits Of Drinking Garlic Tea | लहसुन की चाय पीने के ये हैं फायदे | Health Benefits of Garlic, Watch Video-

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *