The Girl Hit A 360-degree Shot With A Bat On The Sand, Watching The Video People Said – This Is Surya! Ndtv Hindi Ndtv India – रेत पर बल्ले से लड़की ने मारा 360 डिग्री वाला शॉट, वीडियो देख लोगों ने कहा
[ad_1]
Social Media Viral Video: क्रिकेट को हिन्दुस्तान में एक धर्म की तरह देखा जाता है. पहले यह सिर्फ पुरुषों का खेल था, मगर देश की बेटियों ने बैट थामकर यह साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं. देश में देखा जा सकता है कि महिला क्रिकेटरों की मांग हो रही है. अब तो आलम ये है कि महिला आईपीएल मैच भी हो रहा है. हर गली मुहल्ले में बेटियां भी बैट थामकर लड़कों से लोहा ले रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की गेंद को 360 डिग्री में मार रही है. इसका शॉट बहुत ही बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
रेतीले समंदर में भी हिम्मत से हुनुर का जादू नजर आता है…
ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है, मैदान में चौके पर छक्का लगा सकती है बस मौके की जरूरत है। वीडियो बाड़मेर के छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर,शिव, का है।@BCCI@BCCIWomen@BCCIdomestic@ICCpic.twitter.com/IKVGop5Zel
— Ashok Rajpurohit (@BmrAshok) February 12, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ की गेंद को कैसे लड़की अपने बैट से सीमा पार भेज रही है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ये तो सूर्या की तरह खेलती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @BmrAshok नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ यूज़र ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- रेतीले समंदर में भी हिम्मत से हुनुर का जादू नजर आता है… ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है, मैदान में चौके पर छक्का लगा सकती है बस मौके की जरूरत है. वीडियो बाड़मेर के छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर,शिव, का है.
इस वीडियो को 48 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुका है. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अगर इस बच्ची को मौका मिले तो अच्छा खेल सकती है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार बेटा जी.
Featured Video Of The Day
WPL Auction 2023 Live Updates: Smriti Mandhana को मिले इतने करोड़ तो Gardner भी नहीं रहीं पीछे
[ad_2]
Source link