News

US Commerce Minister Celebrated Holi Fiercely At Minister Rajnath Singhs Residence Ndtv Hindi Ndtv India – अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जमकर मनाई होली

अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जमकर मनाई होली

दिल्ली में होली समारोह में राजनाथ सिंह और जीना रायमोंडो.

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के यहां होली के जश्न में अमेरिका की एक शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुईं. देश के विदेश मंत्री, खेलमंत्री समेत कई नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. दरअसल अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो (Gina Raimondo) को बतौर गेस्ट कार्यक्रम में बुलाया गया था. इस दौरान जीना रायमोंडो को ढोल पर नाचते हुए देखा गया. जबकि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने होली के मौके पर गाना गया.

pskjujkg
o68c2b4
6lo74so8

यह भी पढ़ें

भारत और अमेरिका तीन साल बाद 10 मार्च को वाणिज्यिक वार्ता करेंगे. अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो भारत-अमेरिका सीईओ फोरम बैठक के लिए सात से 10 मार्च तक भारत यात्रा पर आईं हैं. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसमें दोनों देश आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत-अमेरिका की अंतिम वाणिज्यिक वार्ता फरवरी, 2019 में हुई थी. उसके बाद कोविड महामारी और अन्य कारणों यह बैठक नहीं हो सकी.

माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ.. समारोह में PM मोदी भी हुए शामिल

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, “वार्ता को तीन साल के अंतराल के बाद आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती और विविधीकरण और नए उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ बहाल करने का प्रस्ताव है.” बयान के अनुसार, “इस दौरान भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और सीईओ फोरम 10 मार्च को होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेशक अवसर बहाल हो सकें.”

Featured Video Of The Day

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी वित्त मंत्री संग मनाई होली


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies