News

VIDEO: PM Modi Was Welcomed By Indians In Washington, Slogans Of Modi-Modi Echoed – VIDEO : PM मोदी का वाशिंगटन में भारतीयों ने किया ढोल-ताशे से स्वागत, गूंजे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

[ad_1]

वाशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यहां से उनका राजकीय दौरा शुरू हो गया है. वॉशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर गार्ड ऑफ ऑनर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. हवाईअड्डे से वे उस होटल में पहुंचे जहां उनको ठहरना है. होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक मौजूद थे जिन्होंने पीएम मोदी का भावभीना स्वागत किया. उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के वॉशिंगटन पहुंचने पर भारत और अमेरिका के राष्ट्रगानों की धुनें बजाई गईं. जब पीएम मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो वहां हजारों की तादाद में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. वे ढोल बजाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे. हर भारतीय पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए आतुर था. पीएम मोदी भी उनके करीब तक गए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. 

पीएम मोदी जब वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे तब वहां बारिश हो रही थी. बारिश के बीच ही उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. रेनकोट पहने हुए पीएम मोदी दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए.

वे हवाई अड्डे से उस होटल में गए जहां उन्हें ठहराया गयाहै. वहां प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग उनका इंतजार कर रहे थे. वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा में मोदी का स्वागत करने के लिए बारिश के बीच प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे. समुदाय के कुछ सदस्यों ने वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर गरबा और अन्य लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कुचिपुड़ी नृत्यांगना कविता ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं, यह एक यादगार घटना है. हम उनके (मोदी) दौरे से बहुत उत्साहित हैं.”

रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और ‘मोदी-मोदी’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे. मोदी ने होटल में उत्साही समर्थकों से थोड़ी देर बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए.

पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचे. यात्रा के इस चरण में वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर अमेरिका का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री गुरुवार को राजकीय भोज में शामिल होंगे जिसमें कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. 

पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे हैं. न्यूयॉर्क में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसमें दुनिया के 180 देशों के लोगों ने भाग लिया. 

अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह ‘‘विशेष निमंत्रण” दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर 2021 में उनकी अमेरिका की पिछली यात्रा के बाद से उन्हें और राष्ट्रपति बाइडेन को कई बार मिलने का अवसर मिला है. मोदी ने कहा, ‘‘यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी.”

अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिए रवाना होंगे.

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *