Was Pathaan Collection Fake Is Kajol Makes Fun At Shah Rukh Khan Film Real Box Office Collection Krk Reacts On Viral Video
[ad_1]
नई दिल्ली:
शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत में ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान रिलीज करके कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसमें एक्शन पैक सीन्स के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली थी, जिसकी चर्चा आज तक सोशल मीडिया पर फैंस के बीच होती है. वहीं लोग किंग खान की अपकमिंग फिल्म जवाब के भी रिकॉर्ड तोड़ने कलेक्शन की बात करते हैं. लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान की पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें
केआरके के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में काजोल एक इंटरव्यू के दौरान पठान के बारे में बात करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं क्या पूछूं शाहरुख खान से सब तो सोशल मीडिया पर है उसका. वहीं उनके मन में सवाल आता है कि रियल में पठान ने कितनी कमाई की है? इसके बाद वह हंसने लग जाती हैं.
Kajol is making fun of #Pathaan business. Means Ajay must be discussing with her at home that @iamsrk has given fake collections. This is the real face of Bollywood. pic.twitter.com/12bvOIF4X7
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2023
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कमाल आर खान ने लिखा, काजोल पठान के बिजनेस का मजाक उड़ा रही हैं. मतलब अजय घर पर उन्हें इस बारे में बात करते होंगे कि शाहरुख खान ने फर्जी कलेक्शन दिया है. ये है बॉलीवुड का असली चेहरा. इस ट्विटर पोस्ट को देखकर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. जबकि लोग किंग खान के सपोर्ट में खड़े हैं. गौरतलब है कि काजलो इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू द ट्रायल के चलते सुर्खियों में हैं. जहां वह वेबसीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं तो वहीं नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ने के चलते वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.
पठान की बात करें तो 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 1055 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड रहा है. जबकि 525 करोड़ नेट इंडिया कलेक्ट किया है.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर
[ad_2]
Source link