News

कांकेर में हाथी ने मचाया उत्पात, एक युवक की कुचलकर ले चुका है जान

[ad_1]

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर दंतैल जंगली हाथी ने दस्तक दे दी है. ये वही हाथी है जिसने सप्ताह भर पहले जिले के बड़े कापसी क्षेत्र में एक युवक को कुचल कर मार डाला था. वहीं इस हाथी ने रात भर में ही चारामा वन परिक्षेत्र के लगभग 5 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है. 

दरअसल, चारामा वन परिक्षेत्र में एक जंगली दंतैल हाथी पहुंच गया है. हाथी चारामा वन परिक्षेत्र के कई गांवों को पार कर आगे बढ़ रहा है. हाथी की हालिया लोकेशन पंडरीपानी पहाड़ी बताई जा रही है. इस खूंखार हाथी ने रात भर में कुरुटोला और भिरौद गांव में 5 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है. हाथी की आमद से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि इस हाथी ने मकान की कोठी में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया है. दहशत में कुछ लोगों ने दूसरों के घर मे शरण ले ली है. 

सीहोर: समूह लोन के नाम पर महिलाओं से हजारों की ठगी, आरोपी फरार

बता दें कि यह वही जंगली हाथी है जिसने बीते सप्ताह कापसी वन परिक्षेत्र के बड़े कापसी में एक युवक को कुचल कर मार डाला था. वहीं इस हत्यारे हाथी की आमद सुन कर विभाग चौकन्ना हो गया है. रात से ही विभागीय कर्मचारी हाथी की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी तुलाराम सिन्हा ने बताया कि रात के वक्त ही हाथी जिले की सीमा में प्रवेश कर आगे बढ़ते हुए पंडरीपानी की पहाड़ी तक पहुंच गया है. हाथी अभी पहाड़ी में मौजूद है. हाथी ने लगभग 5 कच्चे मकानों को क्षति पहुंचाई है. लोगो को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों से अपील कर हाथी के नजदीक नहीं जाने समेत अन्य जानकारी भी दी जा रही है. हाथी की हर हरकत पर नजर रखने के लिए विभाग के कर्मचारी रात से तैनात हैं.

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *