News

Project K New Poster Reveals That The Teaser Will Be Out On 21 July

[ad_1]

नई दिल्ली:

प्रभास की आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन सालार, प्रोजेक्ट के जैसे फिल्मों से प्रभास के पास मौका है कि वे फैन्स के दिमाग से आदिपुरुष की कड़वी यादें मिटा दें. खासतौर पर प्रोजेक्ट के को लेकर फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है क्योंकि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस फिल्म के नाम और प्लॉट को लेकर चल रही चर्चा के बीच फिल्म मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. प्रभास और ‘प्रोजेक्ट के’ की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज़ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पोस्टर रिलीज किया. इस प्रोजेक्ट के साथ एक जानकारी दी गई है कि फिल्म की पहले झलक 21 जुलाई को देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें

पोस्टर में दो हाथ नजर आ रहे हैं. एक पर पट्टियां बंधी हैं और दूसरा हाथ किसी सुपर हीरो का लग रहा है. अब इस फिल्म में क्या है ये तो पहली झलक आने के बाद ही पता चल पाएगा. दोनों हाथों की जोरदार टक्कर पानी या धूल सी उड़ती दिख रही है. इन दोनों हाथों को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन इनका खुलासा भी शायद 21 जुलाई को हो.

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में दिखाई जाएगी प्रोजेक्ट-के की झलक

बता दें कि सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 एक कॉमिक बुक कन्वेंशन है. यह 1970 से हर साल होता है. इस साल प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण समेत प्रोजेक्ट-के की टीम लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनेंगे. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी झलक दिखाने वाली पहली फिल्म होगी. वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म यूनिट एक पैनल की मेजबानी करेगी इसका नाम होगा ‘दिस इज प्रोजेक्ट-के: फर्स्ट ग्लिम्प्स ऑफ इंडियाज माइथो-साइंस-फाई एपिक.’ 

इससे पता चलता है कि तीन टी यानी टीज़र, ट्रेलर और टाइटल रिवील करने के अलावा दर्शकों को प्रोजेक्ट-K की झलकियां भी मिलेंगी. SDCC कन्वेंशन 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होने वाला है.



[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *