News

Actors Aamir Khan And Raveena Tandon To Attend Mann Ki Baat @ 100 Conclave, Vice President To Inaugurate – मन की बात @100 कॉन्क्लेव में अभिनेता आमिर खान और रवीना टंडन समेत ये हस्तियां होंगी शामिल, देखें लिस्ट

[ad_1]

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे. ये इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा. इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज प्रसार भारती द्वारा आयोजित ‘मन की बात @100’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन के 100वें संस्करण के मौके पर प्रसार भारती द्वारा किया जा रहा है.

इन सत्रों में फिल्म अभिनेता आमिर खान और रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिक्की केज, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, किस्सागो नीलेश मिस्रा, उद्यमी संजीव भीकचंदानी तथा टीवी मोहनदास पई आदि हिस्सा ले रहे हैं. जिनका जिक्र ‘मन की बात’ के संस्करणों में किया गया था.

मन की बात @100 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी:

मुख्य अतिथि – जगदीप धनखड़, भारत के उपराष्ट्रपति 

विशिष्ट अतिथि – अनुराग ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री 

सत्र-1 : नारी शक्ति   

सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे

पैनलिस्ट : 

•    ऋचा अनिरुद्ध (समन्वयक) 

•    किरण बेदी  

•    दीपा मालिक

•    धीमंत पारेख  

•    आरजे नितिन  

•    रवीना टंडन

•    निकहत ज़रीन  

•    पूर्णा मालावत

सत्र-2 : विरासत का उत्थान

दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे

पैनलिस्ट :

•    नीलेश मिसरा (समन्वयक) 

•    रिक्की केज 

•    सिड कन्नन आरजे

•    पलकी शर्मा 

•    जगत किनखाबवाला 

•    रोचामलियाना

सत्र-3 : जन संवाद से आत्मनिर्भरता

दोपहर 02:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे

पैनलिस्ट :

•    श्रद्धा शर्मा (समन्वयक)

•    आरजे रौनक

•    टीवी मोहनदास पाई

•    संजीव बिखचंदानी

•    रवि कुमार नर्रा

सत्र-4 : आवाहन से जन आंदोलन

दोपहर 03:30 बजे – शाम 04:30 बजे

पैनलिस्ट :

•    आरजे शरथ (समन्वयक) 

•    आमिर खान 

•    शशांक जोशी

•    करिश्मा मेहता 

•    नज़्म अख्तर 

•    दीपमाला पांडेय

उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ संबोधनों में उठाये गए विविध मुद्दों को रेखांकित करते हुए चार सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक सत्र ‘नारी शक्ति’, दूसरा सत्र ‘विरासत का उत्थान’, तीसरा सत्र ‘जन संवाद से आत्मनिर्भरता’ और चौथा सत्र ‘आह्वान से आंदोलन’ पर होगा.

पीएम मोदी के शो ‘मन की बात’ के हैं 23 करोड़ नियमित श्रोता : IIM के सर्वे में हुआ खुलासा

गृह मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे, जहां एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का लोकार्पण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार : PM मोदी

PM मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में जींद के सुनील जागलान बनेंगे अतिथि



[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *