News

Adani Group Stocks Adani Enterprises Adani Ports Adani Green Energy Adani Wilmar And Other Gains In Early Trading Today 9 May Check Adani Group Share Price Here Today

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार, 9 मई 2023 को अदाणी ग्रुप की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) समेत कई शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें

आज 10 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 31.45 अंक (1.67%) की बढ़त के साथ 1,918.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.19 लाख करोड़ के पार चला गया है.

वहीं, दूसरे शेयरों की बात करें तो सुबह 10 बजे के करीब अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 6.95 अंक (1.01%) की तेजी की साथ 692.05 पर, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) 1.95 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 395.20 पर और अदाणी पावर (Adani Power) 0.10 अंक (0.042%) की तेजी के साथ 238.80 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 4.40 अंक (1.09%) की तेजी के साथ 409.90 पर, एसीसी (ACC) 5.35 अंक (0.87%) की तेजी के साथ1,782.00 पर और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 0.75 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 181.70 रुपये पर कारोबार करता नजर आया है.

हाल में अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो कि शानदार रहे हैं. इससे अदाणी के शेयरों के लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और इसकी खरीदारी तेजी से हो रही है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies