News

Animal Box Office Collection Day 20 Animal Roar Continues In Dunki Noise In 20 Days

[ad_1]

नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 20: शाहरुख खान की साल 2023 में तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है तो वहीं प्रभास की सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में अपना गदर मचाने को तैयार है. लेकिन रणबीर कपूर की एनिमल भी कमाई (Animal Collection) के मामले में किसी से पीछे नहीं रही है. सालार और डंकी की एडवांस बुकिंग के शोर में एनिमल की कमाई टस से मस नहीं हुई है और वीकडेज में अपनी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कायम रखी है. और 20 दिनों में फिल्मों की कमाई (Animal Ka Box Office Collection Day 20) अपना नया रिकॉर्ड कायम करते हुए बरकरार है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 20वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 528.69 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड 851.25 करोड़ पार हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 624.25 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म का बजट देखें तो यह 150 करोड़ बताया गया है. 

एनिमल के 19 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़ और 19वें दिन 5.5 करोड़ की कमाई एनिमल ने की है. 

 

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *