Another Woman Gang-raped In Jharkhand Victim Is From Chhattisgarh – झारखंड में एक और महिला से गैंगरेप, छत्तीसगढ़ की रहने वाली है पीड़िता
[ad_1]
नई दिल्ली:
झारखंड में एक बार फिर से गैंगरेप (Jharkhand Gangrape) की घटना सामने आई है. पलामू के विश्रामपुर इलाके में एक 21 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया. लड़की के सहकर्मियों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और पेशे से आर्केस्ट्रा कलाकार है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसका बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्शन कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, गोलू नाम के लड़के ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली महिला आर्केस्ट्रा कलाकार की बुकिंग हैदरनगर इलाके के लिए शनिवार रात के लिए की थी. हैदरनगर में कार्यक्रम नहीं होने पर गोलू रविवार को महिला डांसर और उसकी बहन को अपने घर विश्रामपुर ले गया. यहां उसने दोनों बहनों को अलग-अलग कमरों में रखा. उसने आर्केस्ट्रा कलाकार को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी. पीड़ित लड़की का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर गोलू और उसके दो अन्य दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया. उस दौरान वह पूरी तरह होश में थी.
ये भी पढ़ें-“उनका मकसद ही मेरा रेप करना था…”, स्पेनिश महिला ने झारखंड में गैंगरेप का लगाया आरोप
दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप का आरोप
इससे पहले शुक्रवार, 1 मार्च को भी झारखंड में गैंगरेप की घटना सामने आई थी. विदेशी महिला के साथ दुमका में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित महिला स्पेन की रहने वाली थी. दरअसल स्पेन के एक कपल ने 5 साल पहले मोटरसाइकिल पर दुनिया घूमने का प्लान बनाया था. लगभग 36 देश और एक लाख सत्तर हजार किमी का सफर तय करने के बाद उनकी यात्रा ने झारखंड के दुमका तक पहुंची. जानकारी के मुताबिक यहां पर वह एक टेंट में अपने पार्टनर के साथ रुकी थी.आरोप है कि उसी दौरान उसके साथ 7 लोगों ने गैंग रेप किया.
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो हम नहीं चाहेंगे कि किसी और के साथ हो. सात लोगों ने मेरा रेप किया”. इस दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दिए.पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.
पलामू में 21 साल की लड़की से गैंगरेप
अब एक बार फिर से राज्य में गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस बार मामला पलामू का है, यहां पर जिस लड़की को निशाना बनाया गया है, उसकी उम्र 21 साल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें-“देश को बदनाम करना ठीक नहीं” : झारखंड गैंगरेप के बाद भारत को असुरक्षित बताने पर NCW प्रमुख
Source link