News

Anupamaa Old Samar Aka Paras Kalnawat On Exit From Serial Said 80 Percent Of The Cast Would Want To Exit  – अनुपमा क्यों छोड़ा? के सवाल पर बोले पुराने समर पारस कलनावत, कहा

[ad_1]

नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल में से एक अनुपमा टीआरपी चार्ट्स में जहां छाया रहता है तो वहीं इस सीरियल से जुड़े सितारों के कारण खबरों में छाया रहता है. इसी बीच पुराने समर यानी पारस कलनावत, जो किन इन दिनों कुंडली भाग्य का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने फैंस के शो छोड़ने के सवाल पर रिएक्शन दिया है, जिसे देखकर अनुपमा के फैंस भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पारस कलनावत ने अपने सवाल जवाब के सेशन में फैंस के सवालों का जवाब दिया है, जिसमें अनुपमा छोड़ने का सवाल शामिल है. 

यह भी पढ़ें

कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट अनुसार, पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल जवाब का सिलसिला यानी एएमए सेशन शुरु किया, जिसमें फैंस ने एक्टर से कई सवाल पूछे. लेकिन जब उसे पूछा गया कि उन्होंने अनुपमा क्यों छोड़ा तो एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे इतना बेहतरीन शो देने के लिए मैं हमेशा मेकर्स का शुक्रगुजार रहूंगा. लेकिन यारों कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है और मेरा मानना है कि मैं काफी बेहतर और शांत जगह पर हूं. ईमानदारी से कहूं तो कास्ट के 80% मौका मिलने पर बाहर निकलना चाहेंगे. रिस्क लेने की और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती.”

बता दें, अनुपमा सीरियल में पारस कलनावत का किरदार अब समर शाह निभा रहे हैं. वहीं लेटेस्ट ट्रेक की बात करें तो अनुपमा की जिंदगी में उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां अनुज और छोटी अनु उससे दूर होते जा रहे हैं तो वहीं माया अनुपमा और अनुज को दूर रखने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि समर और डिंपी की शादी में क्या दोनों करीब आते हैं या नहीं और क्या अनुपमा अपना करियर चुनकर अमेरिका जाती है या नहीं.

रजनीकांत और अनिल कपूर एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट



[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *