News

Apple WWDC23 Developers Conference Update MR Headset IPhone IPad IOS 17 New Macs Keynotes Live Updates

[ad_1]

नई दिल्ली:

आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple की कैलिफोर्निया में वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस चल रही है. दूसरी ओर कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड इजाफा जारी है. एपल के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. सोमवार 5 जून को यूएस मार्केट खुलते ही एपल के शेयर की कीमत 1.5 फीसदी बढ़कर 183 अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गए. ये अब तक का उच्चतम स्तर है. शेयर में तेजी की मुख्य वजह नए प्रोडक्ट लॉन्च की वजह से आई है. 

यह भी पढ़ें

इससे पहले कंपनी का शेयर 3 जनवरी 2022 को 182 अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा था. इस साल एपल के शेयर ने जनवरी में 126 अमेरिकी डॉलर का निचला स्तर छुआ था. वहां से अब इसके शेयर बढ़कर 183 अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गया है. इस दौरान शेयर ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार के टेक्नोलॉजी शेयरों वाले प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स नेस्डैक ने इस दौरान 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.

दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी शुरुआती कारोबार में 1.2% बढ़कर 183.25 डॉलर पर थी. लेकिन देखते ही देखते इसके शेयरों में इजाफा होता गया. रिपोर्ट के मुताबिक, एपल को मुंबई और दिल्ली में अपने दो एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने से काफी फायदा हुआ है. कंपनी को दोनों ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए रेवेन्यू के मामले में बढ़िया ग्रोथ हासिल हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और दिल्ली के स्टोर ने एक महीने में 22 से 25 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. इसका मतलब है कि Apple हर महीने कुल 44 से 50 करोड़ रुपये कमा रहा है. ये अमाउंट देश के किसी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की तुलना में दो गुना ज्यादा है. इस हिसाब से सालभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है.

कंपनी ने इस साल अप्रैल के महीने में मुंबई के Jio World Center में ऐपल के स्टोर को ओपन किया था. एपल ने दिल्ली के साकेत में बने सेलेक्ट सिटी मॉल के एपल स्टोर को ओपन किया था. जिस दिन मुंबई स्टोर ओपन हुआ था स्टोर ने एक ही दिन में 10 करोड़ की सेल दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:-

Apple वॉच ने तोड़ी उम्‍मीदें! ब्‍लड शुगर और BP बताने वाला फीचर आने में लगेगा वक्‍त

iPhone 14 के सभी मॉडल्स में मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले!

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *