Asha Bhosle Grand Daughter Zanai Bhosle Will Debut With Chhatrapati Shivaji Maharaj
[ad_1]
नई दिल्ली:
दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी शानदार गायिकी से आज भी लोगों का दिल जीतती हैं. हर कोई उनका सम्मान करता है. जिस तरह से आशा भोसले टैलेंटिड हैं वैसी ही उनकी पोती भी टैलेंट से भरी हुई है. आशा भोसले की पोती जनाई एक बेहद शानदार सिंगर होने के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. सिंगिंग और डांसिंग में निपुण जनाई अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. जनाई की डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. जिसके बाद से दादी आशा भोसले बेहद खुश हैं. जनाई अपनी पहली ही फिल्म में आइकॉनिक किरदार निभाने वाली हैं.
ASHA BHOSLE’S GRAND DAUGHTER ZANAI BHOSLE TO DEBUT AS ACTRESS IN ‘CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ’… 19 FEB 2026 RELEASE… #SandeepSingh will launch #ZanaiBhosle – grand daughter of legendary singer #AshaBhosle – in #ThePrideOfBharat – #ChhatrapatiShivajiMaharaj.#ZanaiBhosle will… pic.twitter.com/MuyzypXplu
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2024
यह भी पढ़ें
फिल्म में ये होगा क़िरदार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जनाई की डेब्यू फिल्म की जानकारी दी है. इस फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी फिल्म से वो डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.जनाई फिल्म द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी महारानी साई भोंसले का किरदार निभाएंगी. ये फिल्म 19 फरवरी 2026 शिवाजी जयंती को रिलीज होगी.
डांसवीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में जनाई भोसले का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के गाने ढोला रे ढोला पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स शानदार थे. वो माधुरी और ऐश्वर्या की तरह ही डांस कर रही थीं. उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे. फैंस कह रहे थे कि जनाई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं और अब डेब्यू के साथ वो बॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देने के लिए भी तैयार हैं. जनाई ने ये परफॉर्मेंस लाइव कॉन्सर्ट में दी थी. जहां उनकी दादी आशा भोसले ने लाइव परफॉर्म किया था.
[ad_2]
Source link