News

By Applying These Two Cheap Things You Will Start Looking Younger, Use Them Like This – इन दो सस्ती चीजों को लगाने से कम उम्र के नजर आने लगेंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल

खास बातें

  • कम उम्र के दिखना चाहते हैं आप.
  • इन दो चीजों को आज से ही लगाएं.
  • तुरंत दिखने लगेगा असर.

Anti Ageing Home Remedies: बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कई सारे बदलाव होते हैं. स्किन का सही ख्याल रखने के लिए सही चीजों का प्रयोग करना जरूरी है. ब्यूटी प्रोडक्टस को यूज करने से पहले घर वाली चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा होता है. इसके लिए आपको मार्केट जाने की भी जरूरत नहीं है. साथ ही आप केमिकल्स के बूरे प्रभाव से भी बच जाएंगे. कच्चा दूध और हल्दी आपके एंटी एजींग में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें और इसके फायदे के बारे में जानते हैं.

हेल्दी लंग्स के लिए जरूरी हैं इन बातों का ध्यान रखना, जीएंगे लंबे समय तक

कच्चा दूध के फायदे

यह भी पढ़ें

दूध खुद में बहुत फायदेमंद हो होता है. इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा मिलती हैं जो आपके स्कीन और हेल्थ के लिए लाभकारी होती है. बचपन में कच्चे दूध का सेवन करने से फेफड़े मजबूत होती है. वयस्कों में एलर्जी के रोग को ये ठीक करता है. कच्चा दूध पीने के कुछ प्रमुख फयदे ये हैं.

  • कच्चे दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है. इसे चेहरे पर लगाने से फेस ग्लो करने लगेगा.

  • स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए भी दूध काफी मदद करता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

शहद के लाभकारी गुण

शहद में भारी मात्रा में फाइटोकेमिकल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, रोग प्रतिरोधक क्षमता और एंटीऑक्सीडेंट गुण मिलते हैं. ये रोग के उपचार में संभावित चिकित्सीय भूमिका निभाते है. फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स, जो एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करते हैं.

  • स्किन में मौजूद पोर्स की सफाई करने से लेकर स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम शहद करता है.

  • त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है. 

  • स्किन टेक्सचर सही करने के लिए ये भी काम आता है.

                                                                                                     (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies