News

Delhi Metro Fight Video People Angry On Guy Seen Beating Him Metro Me Hui Ladai Ka Video

Delhi Metro Fight Video: सफर के दौरान नोकझोंक होना आम बात है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन ऐसे वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं, जिनमें इस तरह ही तू-तू मैं-मैं और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता ही रहता है. यूं तो बीते कुछ समय से दिल्ली मेट्रो के कुछ वीडियोज भी इसी वजह से चर्चा में बने रहे, जिनमें तिल का ताड़ बनते देखा गया था. कभी सीट को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा हाथापाई तक जा पहुंचा, तो कभी कुछ लोगों की हरकतों की वजह से छोटी सी बात बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गई. हाल ही में मेट्रो के अंदर हुए एक ऐसे ही झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

मेट्रों के अंदर हुई लड़ाई (Delhi Metro Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आठ सौ ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो को 23 अक्टूबर को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप मेट्रो के अंदर एक बुजुर्ग शख्स और एक लड़के के बीच बढ़ती लड़ाई देखी जा सकती है. हालांकि, इस लड़ाई के पीछे का सटीक कारण तो अभी तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन इस बढ़ती लड़ाई ने मेट्रो के अंदर मौजूद लोगों को कितना परेशान किया, ये देखा जा सकता है.  

कहासुनी से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक जा पहुंची (Delhi Metro Ka Video)

वीडियो में कुछ लोगों को भी लड़ाई में घुसते देखा जा सकता है, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि, वो लड़ाई शांत करने और रोकने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी लड़ाई बरकरार है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो में बैठ कर ये गोवा जा रहा था. क्या फ्लावर प्रिंट शर्ट पहना है. इसी बात पर झगड़ा हुआ होगा.’ दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिख, ‘कौन सी लाइन में हो गया कलेश. मुझे तो शांत लोग मिलते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब ये कहने का समय आ गया है कि वे प्रवासी हैं, दिल्लीवासी नहीं.’




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies