News

Exclusive : People Of Manipur Do Not Blame Modi For The Crisis – Assam CM Himanta Biswa Sarma – Exclusive : नॉर्थ ईस्ट का विकास बढ़ा और बाकी भारत पर विश्वास बढ़ा – असम CM हिमंता बिस्वा सरमा


आजादी की सालगिरह पर एक खास इंटरव्यू सीरीज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनमें हम बहुत चुने हुए लोगों से बात कर रहे हैं कि उनकी नजर में यह आजादी की सालगिरह उनको कैसी दिखती है, और आगे की रूपरेखा उनकी नजर में क्या है? AZADI@76 सीरीज के तहत NDTV के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि नार्थ ईस्ट में 2014 के बाद से एक परसेप्शनल चेंज हुआ है.  

आपने हमारे लिए वक्त निकाला हिमंता, बहुत शुक्रिया. आपका एक फोकस रहा रहा है नार्थ ईस्ट को लेकर, असम को लेकर, और हम लोक पेट्रोनाइजिंग ढंग से बोलते रहे हैं, मुख्य धारा में शामिल करेंगे.. डिकेड से सुनते आए हैं, जब से जर्नलिज्म शुरू किया. शायद गलती हमारी भी है. लेकिन यह जो इंटिग्रेशन होना चाहिए, इमोशनल हो चाहे फिजिकल कनेक्टिविटी का हो, या जो पॉलिटिकल इनस्टेबिलिटी के दौर से हम गुजरे.. कौन से साइनपोस्ट आप देखते हैं, जिससे हम आज जहां पहुंचे हैं, वहां हैं?           

देखिए नार्थ ईस्ट एक बहुत ही क्रिटिकल, क्रुशियल यट वेरी-वेरी पॉटेंट एंड रिसोर्सफुल ज्याग्रफी है, भारत की. बहुत सारी कम्युनिटी होती हैं, कम्युनिटी की आईडेंटिटी भी होती है कि हमारी एक इंडीविजुअल आइईडेंटिटी है.देन  वाज इनवोक स्टेट आईडेंटिटी, देन वाज आल सो इनवोक्ड इमोशनल आईडेंटिटी ऑफ नार्थ ईस्ट. कभी-कभी हम हमारे बीच में लड़ते हैं, कभी-कभी वी फाइट विद द हू हेज पॉवर इन द डेल्ही. एंड यट आप जब दिल्ली के लोग, मुंबई, चेन्नई, बेंगलोर के लोग नार्थ ईस्ट आते हैं, हम बहुत ही हॉस्पिटेलिटी से उनका स्वागत भी करते हैं. तो थोड़ी विविधता है, लेकिन धीरे-धीरे जब से नार्थ ईस्ट के लोग बाहर, यानी नार्थ ईस्ट के बाहर.. काफी सारी यंग पॉपुलेशन नार्थ ईस्ट के बाहर काम करने गई..वहां उनकी अच्छी खासी इनकम हुई, सैटलमेंट हुआ, स्टेबलिश हुए, काफी सारे गैप रिमूव होना स्टार्ट हो गए हैं. कुल मिलाकर 2010, 14, 16.. इन लॉस्ट डिकेड द कॉन्फ्लिक्ट विथ द मेनलैंड कमडाउन सिग्नीफिकेंटली.         

इस सरकार में खास बात यह हुई है कि पॉलिटिक्स हो या गवर्नेंस, या जिसको कहें डेवलपमेंट, उसके नाते जो बॉर्डर स्टेट्स हैं, उन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया. नार्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर तक.. बड़े-बड़े लैंडमार्क हैं ये. नार्थ ईस्ट में पिछले बरसों में चेंज क्या हुआ है, जैसे  आपने पीपल इंटरेक्शन इंटरफेज का एक चेंज बताया. पॉलिटिक्स कितनी बदली है, क्योंकि इनस्टेबिलिटी तो अभी भी है?     

 

नार्थ ईस्ट में एक परसेप्शनल चेंज हुआ 2014 से, यह मैं नहीं बोलूंगा कि 2014 से पहले काम नहीं हुआ. पर काम उसी स्पीड से होता था कि कोई चीफ मिनिस्टर आए, यहां कैंप करे, पर्टिकुलर रास्ते के लिए सिक्योरिटी लेकर जाए, कोई बड़ा मंत्री, एमपी यहां आकर बात करे, कोई एक रेलवे ट्रैक की सिक्योरिटी लेकर जाए. डेवलपमेंट वाज ए वेरी-वेरी स्लो पेस.. फ्राम 2014 सडनली कनेक्टिविटी में एक बहुत बड़ा ट्रांसफार्मेशन हुआ. एकदम चाइना बॉर्डर तक रोड बनना शुरू हुआ, रेलवे ट्रैक शुरू हुआ, सडनली आल मीटर गेज कनवर्टेड टू ब्रॉड गेज.. एक गुवाहाटी एयरपोर्ट है, लगता है कि एक नया हवाई जहाज इंट्रोड्यूज हो जाए तो लैंडिंग के लिए जगह नहीं है. सो इट बिकम टू सो मच बिजिएस्ट एयरपोर्ट, इंडिया फिफ्थ बिजिएस्ट एयरपोर्ट इन टर्म्स ऑफ पैसेंजर. सारे नार्थ ईस्ट में एयरपोर्ट शुरू हो गए, उड़ान स्कीम आई, इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत बड़े पैमाने पर सुधर गई. तो 2014 से एक ह्यूज परसेप्शनल चेंज हैपन इन नार्थ ईस्ट. सम बडी केयरिंग फार द रीजन, सम बडी इज वॉकिंग फार द रीजन..यू डोंट हेव टू गोइंग टू देल्ही एंड गेटिंग योर लेजिटिमेटिव ड्यूज डन..बी कॉज ब्राडगेज वाज लेजिटिमेटिक्स एक्सपेक्टेशन. हर स्टेट कैपिटल राजधानी एक्सप्रेस से जुड़े, दैट वाज अवर लेजिमेटिक्स एक्सपेक्टेशन, बट वह काम नहीं होता था. मैं नहीं कह रहा कि काम नहीं हुआ, कोई फोकस नहीं था कि नार्थ ईस्ट को करना है. कोई एक बड़ा व्यक्ति एमपी बना, उनकी कांस्टीट्एंसी में काम हुआ, लेकिन नाउ इट इज बियांड दैट रीजन.. द रीज न हैज बी कम फोकस..एक बहुत बड़ा उदाहरण मैं देता हूं, आप देखिए मणिपुर में अभी भी डिस्टर्बेंस है,बट नो बडी किटीसाइजिंग सेंट्रल गवर्नमेंट. कोई प्रधानमंत्री को किटीसाइज नहीं कर रहे, कोई गृह मंत्री को किटीसाइज नहीं कर रहे, नो बडी सेइंग दैट दिस इज हैपनिंग फार सेंट्रल गवर्नमेंट. पहले कुछ भी हो जाता था ब्लेम वुड हैव कम टू डेल्ही..नॉउ पीपुल नो दिस इज अवर कॉन्फ्लिक्ट नथिंग टू डू इट डेल्ही..तो मई से कॉन्फ्लिक्ट की सिचुएशन है नार्थ ईस्ट में, एंड यू विल सी द पॉलिटीशिन फ्राम मेन लैंड इज किटीसाइजिंग नरेंद्र मोदी, बट नो बडी फ्राम मणिपुर इज ब्लेमिंग नरेंद्र मोदी.

आप यह कह रहे रहे हैं कि वहां के लोग, न सिर्फ मणिपुर, पूरे इलाके के लोग यह नहीं कह रहे कि दिल्ली ने किया? 

अभी दिल्ली इज ए सेंस ऑफ ग्रेटिट्यूड, लोगों के मन में यही है कि हमने हमारे बीच में कॉन्फ्लिक्ट रिजॉल्व करके जो हमें दिल्ली को एक स्पेस देना चाहिए था दैट आर नाट एबिल टू प्रोवाइड..सो रादर मेनी पीपुल आर लिटिल बी डिफेंसिव.

आप यह बहुत इंपार्टेंट बात बता रहे हैं, जब लोग डिफेंसिव हैं, लोगों में सोचने में बदलाव है कि हम हर वक्त दिल्ली को ब्लेम नहीं कर सकते, ऐसे में यह जो संकट है, जहां पहुंच गया है, ब्लेम गेम को बिल्कुल छोड़ दें, तो भी सॉल्व करने के  लिए आप प्रपोज क्या करते हैं.. यहां हम कम सुन रहे हैं, एनालिसिस सुन रहे हैं, प्रपोजल टू सॉल्व क्या है?        

हमारा जो ट्राइबल इलाका है, मणिपुर, अरुणाचल, नागालैंड.. देयर आर वेरी-वेरी डीप रूटेड इश्यूज एक्जिस्ट. क्या आप सोच भी सकते हैं कि एक कम्युनिटी, यू आर ए पीपुल ऑफ मणिपुर..पर अभी आप मणिपुर के ही टू थर्ड हिस्से में लैंड नहीं खरीद सकते. लेकिन जो टू थर्ड हिस्से में है, दे केन परचेज लैंड एंटायर स्टेट..देयर आर इश्यूज.. आप कांग्रेस के समय से, उसके पहले.. हमारे जैसे भारत में स्टेट बने, उत्तराखंड बना, झारखंड बना, छत्तीसगढ़ बना.. मध्य प्रदेश सरकार भी जानती है कि मेरी सीमा कहां है, छत्तीसगढ़ भी जानता है. उत्तराखंड जानता है कि मेरी सीमा कहां है, यूपी जानता है कि मेरी सीमा कहां है..लेकिन मैं नहीं जानता हूं, असम की सीमा कहां है, मिजोरम की सीमा कहां है..मैं नहीं जानता हूं कि अरुणाचल की सीमा कहां है, अरुणाचल नहीं जानता है कि मेरी सीमा कहां है..स्टेट वेयर कर्व आउट फ्राम असम, पीपुल आफ असम नेवर रेज एनी  आब्जेक्शन..उसी समय एक सीमा बना दी जाती, कि नए राज्य की यह सीमा होगी..लेकिन जानबूझकर सीमांकन नहीं किया गया. सो वी आर फाइटिंग टुडे..

जानबूझकर नहीं किया गया या एडहॉक तरीके से कि स्टेट बना दो और गवर्नेंस भूल गए?                                      

व्हाय पीपुल ऑफ नार्थ ईस्ट एंग्री विथ द डेल्ही, बी कॉज हमारा वहां परसेप्शन है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया. इसलिए दिल्ली के ऊपर, हू हेज इन द पॉवर इन डेल्ही, वी रिमेन एंग्री. हमें लगता है कि हमें लड़वाने की व्यवस्था आप ही लोग करके गए. अदर वाइज वी काल अस वी आर सेवन सिस्टर्स..   

यह एक लिंगरिंग प्राब्लम है, अब आप लोग इसको कैसे फिक्स करने का सोच रहे हैं, सीमाएं पक्की हो जाएं? 

इट विल टेक टाइम. धीरे-धीरे 2014 से प्रधानमंत्री जी ने क्या किया, नार्थ ईस्ट के लोगों के लिए एक हीलिंग टच लेकर आए, कि आलराउंड डेवलपमेंट..यू गो टू गुवाहाटी, इफ यू विजिटेड 20 इयर्स बैक, यू नाट सी द सेम सिटी.. इफ यू गो टू एनी पार्ट ऑफ नार्थ ईस्ट इट इज नाट सेम ज्याग्रफी नाउ..मैं आपको और थोड़े पहले की कहानी बताता हूं..थोड़े दिन पहले इंडियन आर्मी के जवानों ने नागालैंड में किसी स्थान पर फायरिंग की, कई लोग मारे गए. अगर पहले आर्मी की फायरिंग में, किसी भी कारण यदि कम्युनिटी के लोग मारे जाते तो कम से कम एक साल वह स्थान अशांत रहता था. ह्यूज प्रोसेशन थाउजेंड्स ऑफ पीपुल आन रोड..एनी थिंग..जो आर्मी के साथ झगड़ा है, इट वुड कम टू द इंडियन. धीरे-धीरे वही काम शुरू हो जाता था, मारवाड़ी लोगों के ऊपर, हिंदी भाषी लोगों के ऊपर.. पीपुल स्टार्टेड सीइंग रिफ्लेक्शन ऑफ आर्मी आन दोज पीपुल..दैड वाज अवर पेनफुल हिस्ट्री..पर अभी इतना बड़ा कांड हुआ, लोगों ने इंडियन आर्मी को ब्लेम नहीं किया. दे से एक्शन अगेंस्ट पर्टिकुलर पर्सन ऑफ इंडियन आर्मी.दिस इज रांग डन बाई दिस पीपुल, लेट कोर्ट मार्शल हैपंस अगेंस्ट दिस पीपुल.अभी भी जो मणिपुर का कॉन्फ्लिक्ट है, मैतेई पीपुल डिमांडिंग ट्राइबल स्टेटस, कुकी पीपुल से नो, वी नाट गिव. मैतेई पीपुल आर सेइंग वी नीड इक्वल लैंड राइट्स, अदर पीपुल आर आब्जेक्टिंग. मैतेई पीपुल आर सेइंग दैड नो यू केन नाट गिव शेल्टर टू द कुकीज फ्राम म्यांमार..कुकी सेइंग नो.. नो दे आर अवर ब्रदर.. दे आर कमिंग हियर दे आर रिफ्यूजी..मैतेई इज सेइंग डेमोग्राफी इज चेंजिंग.. कुकी इज सेइंग नो, इट इज सेम डेमोग्राफी, बी कॉज द इंडिया एंड म्यांमार न्यू क्रेशन..ज्याग्राफी फ्राम थाउसेंड्स ऑफ ईयर्स.. वेरी काम्पलेक्स, माइक्रोलेबल इशू. इट हैव कीप कमिंग बैक 1993 यू हैव सीन आलमोस्ट 2000 पीपुल गाट किल आउट आफ कॉन्फ्लिक्ट.. एंड 1993 टू 2023, इन लास्ट 20 ईयर्स, एक्सेप्ट दैट फ्यू ईयर्स.. पोस्ट 2016 देयर वाज नो परमानेंट पीस इन कम्युनिटी आफ मणिपुर. देयर आर लांग लीगल रीजन, कॉन्सटीट्यूशनल रीजन, एथेनिक रीजन, कल्चरल रीजन.. एंड यू केन नाट साल्व जस्ट लाइक दैट..

हाउ डू यू प्रपोज टू साल्व एज दी इमीडिएट हीलिंग टच?

आई थिंक सिचुएशन इज इम्प्रूव इन लास्ट टू मंथ्स. देयर आर नो मेजर इंसिडेंट हैपनिंग.. द वायरल वीडियो हैज शॉक्ड द कॉन्शियस नेशन बट दैड वीडियो वाज लिटिल बिट प्री डेटेड..इट हैपन 45 डेज बैक. बट एज ऑफ नाउ मणिपुर सिचुएशन इज इम्प्रूव. वन सिचुएशन इज इम्प्रूव लॉ एंड आर्डर पाइंट ऑफ व्यू. वी नीड टू स्टार्ट आफीशियल डिस्कशन विथ द कम्युनिटीज.. टुडे एव्रीबडी टॉकिंग टू गवर्नमेंट ऑफ इंडिया. बट दे आर नाट टाकिंग टू ईच अदर. सो वी नीड टू गो टू द नेक्स्ट स्टेप. बट सम पीपुल ऑफ डेल्ही सेइंग, वन विजिट ऑफ वन पर्सन विल रिजाल्व, वन स्टेटमेंट वाज रिजाल्व.. इट इज नाट इजी थिंग..

वैसे तो आप असम के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन हम लोग कैसे देखते हैं कि जो पूरी 25 सीट हैं, तो आप उसके डिफेक्टो लीडर या इंचार्ज हैं और आपको वो डिलीवर करना है. आप इस बारे में स्टेटमेंट भी दे रहे हैं. मेरा आपसे क्वेश्चन यह है कि असम की यदि हम बात करें तो जो पॉलिटिक्स साइड में आपने जो इशू पिक किए हैं, या उसको जैसे फ्रेम किया है, मैटनरल हो या इनफेंट मोर्टलिटी हो, इम्पार्टेंट इशूज हैं..लेकिन एक दूसरा क्रिटक यह है कि बहुत इंटरेस्टिंग ढंग से, सिग्नीफिकेंट ढंग से आइडियोलॉजिकल तरीके से इसको आप डायवर्सिफिकेशन भी कह सकते हैं. आप इस कमेंट्री पर कैसे रिएक्ट करते हैं?   

        

देखिए लोगों का परसेप्शन बनता है, कुछ-कुछ बात बोलने के कारण. पर मेरा जो टेस्ट है, वह है हाउ आई एम गवर्निंग असम..आज अगर आप असम में जाते हो.. असम इज द स्टेट वेयर हिंदू एंड मुस्लिम्स लिविंग पीसफुली..ड्युरिंग द कांग्रेस रिजीम, आई वाज आल सो मिनिस्टर बी कॉज ऑफ द रांग पॉलिसी.. कम से कम एवरी फाइव इयर्स आर फोर इयर्स देयर वाज ए कम्युनल कॉन्फ्लिक्ट. फ्राम 2014 असम इज कम्पलीटली पीसफुल. एक एक करके जनजातीय विद्रोही संगठन मेन स्ट्रीम में आ रहे हैं. हिंदू एंड मुस्लिम लिविंग पीसफुली. आप जानकर आश्चर्य करेंगे जब मैं दिल्ली में बोलता हूं, मदरसा बंद कीजिए, मुसलमान बेटा-बेटी को डॉक्टर बनना है. आज असम में आउट आफ 1200 मेडिकल सीट, 380 मेडिकल सीट गोज टू द मुस्लिम ब्वायज एंड गर्ल्स. जो मैं बोल रहा हूं बाहर, लोग कहते हैं कि इट इज ए कम्युनल स्टेटमेंट, बट इन असम द ट्रांसफार्मेशन हैज हैपनिंग. सारी मुस्लिम बेटियों को आप स्कूल में देखेंगे. 

Featured Video Of The Day

दिल्‍ली सरकार ने स्‍कूलों में मोबाइल पर लगाई पाबंदी, जानिए क्‍या बोले छात्र


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies