FootballSports
Trending

FIFA WORLD CUP 2022 QATAR | Top 7 Teams

कतर देश  में 20 नवंबर से शुरू  होने जा रहे इस फुटबॉल के महाकुम्भ में कुल 32 देशों की टीम फीफा 2022 के विजेता ट्रॉफी को उठाने के लिए कुल 64 मैच खेलने जा रही हैं । फाइनल मैच दिसंबर 20 को खेला जायेगा ।

फुटबॉल का महाकुंभ कहे जाने वाले फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022 को शुरू होने में अब बस 11 दिन का समय शेष बचा है ।

कतर देश  में 20 नवंबर से शुरू  होने जा रहे इस फुटबॉल के महाकुम्भ में कुल 32 देशों की टीम फीफा 2022 के विजेता ट्रॉफी को उठाने के लिए कुल 64 मैच खेलने जा रही हैं । फाइनल मैच दिसंबर 20 को खेला जायेगा ।

ख़िताब की 7 प्रबल दावेदार टीम | TOP 7 CONTENDER OF FIFA WORLD CUP 2022

 

इन 32 देशों की टीमों में से कौन सी ऐसी 7 प्रबल दावेदार हैं ये जान लेना जरूरी है क्योंकि इनके मैचों पर आम भारतीय दर्शकों की विशेष रुचि रहने वाली है

1. BRAZIL :

FIFA WORLD CUP TOP CONTENDER BRAZIL

फीफा रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन रखने वाली और नेमार और विनिसियस जूनियर जैसे स्टार फुटबॉलरों के साथ ब्राजील खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है । ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि 5 बार की फीफा चैंपियन क्या 2022 में छठी बार ट्रॉफी उठा पाती है या नही।

2. Belgium :

नंबर 2 पर फीफा 2022 की ट्रॉफी की दावेदारी पेश कर रही है टीम बेल्जियम । केविन दे ब्रुयने जैसा मिडफील्डर अगर आपकी टीम में हो तो खिताब का ख्वाब तो देखा ही जा सकता है।

3. Argentina :

फीफा कप 2022 विजेता के संभावित दावेदारों में तीसरे नम्बर पर है अर्जेंटीना।अभी डिएगो मैराडोना जिसका कल हो और लियोनेल मैस्सी आज तो उस टीम का भविष्य में कुछ भी संभव है।

4. France :

(नंबर 4) फीफा 2018 के विजेता फ्रांस के लिए इस बार अपने champion का टाइटल बचा पाना बिल्कुल आसान नही होने वाला है । वैसे भी 1962 के बाद से ब्राज़ील के अलावा और कोई देश अपने विजेता टाइटिल को लगातार बचा नहीं पाया है।

5. England :

नंबर 5 की दावेदारी करने वाली टीम इंग्लैंड के लिए हाल में हुए टूर्नामेंट बताते है कि उन्हें कमबैक करना आता है ।यूरोपियन चैंपियनशिप 2021 में फाइनलिस्ट रही इंग्लैंड की टीम भी फीफा 2022 की विजेता बनने की रेस में शामिल है।

6. Italy :

फीफा वर्ल्ड कप 2022 विजेता बनने की दावेदारी में 6ठे पायदान पर है टीम इटली ।पूर्व में चार बार फीफा वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल उठाने वाली टीम इटली इस बार लियोनार्डो बोनुची की अगुवाई में मैदान में सामने वाली टीम को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरने वाली है ।

 

7. Spain :

सातवें पायदान पर है टीम स्पेन । सर्जिओ रामोस और सर्जिओ बसक्वेट्स जैसे खिलाड़ीयों से सजी टीम स्पेन से पार पाना आसान नही होने वाला ।

इंतेज़ार तो है बस अब 20 नवम्बर से शुरू होने वाले इस फुटबाल के महाकुम्भ का और देखना है कि कौन टीम होगी जो इस बार बनेगी FIFA FOOTBALL WORLD CHAMPION 2022 .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies