CelebratiesEntertainment

Ranbir Aliaa Baby Name | तो यह होगा रणबीर और आलिया की बेटी का नाम

बॉलीवुड कपल रणबीर- आलिया के घर हाई एक नन्ही मेहमान

बॉलीवुड के कपूर खानदान में एक और पीढ़ी का आगमन हो चुका है । इस खबर की पुष्टि खुद कपूर खानदान की बहू और रणबीर कपूर की पत्नी सुपरस्टार आलिया भट्ट ने कल अपने Instagram एकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी ।

Instagram पर शेयर की आलिया ने ये खुश खबरी

रविवार तारीख 6 नवंबर को दोपहर 12.05 बजे मुम्बई के एक हॉस्पिटल में कपूर खानदान में एक बेबी गर्ल की किलकारियां गूँज उठी । आलिया ने खुद अपने Instagram एकाउंट पर पोस्ट करते हुए ये पोस्ट अपने फैंस से शेयर की

And in one of the best information of our lives :

Our child is right here.. and what a magical woman she is

We are formally bursting with love – blessed and obsessed PARENTS!!!!!

love love love Alia and Ranbir

Twitter  और Instagram  पर बधाइयों का ढेर लगा

जब से आलिया और रनबीर के फैंस को ये जानकारी मिली है ट्विटर पर उनको बधाइयाँ देने का तांता से लगा बुआ है
और साथ ही फैंस के बीच ये कौतुहल का विषय बना हुआ है कि आलिया और रनबीर अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगे ।

Ranbir Alia Baby Name| क्या होगा रणबीर आलिया के बच्चे का नाम

तो TrendtoViral की टीम जब इस टॉपिक पर जानकारी इकट्ठा कर रही थी तो उसको खुद आलिया का एक actuality television शो पर किये गए वीडियो का लिंक हाथ लगा जो कि इस समय अलिया और रणबीर के फैंस के बीच वायरल हुआ पड़ा है

ALMAA रखेंगी आलिया अपनी बेटी का नाम

बात दरअसल ये है कि उक्त वायरल वीडियो आज से तीन साल पुराना है जिसमे आलिया अपनी मूवी का प्रमोशन करने के लिए आई हुई थी उसी शो के दौरान एक छोटे बच्चे से जब आलिया की स्पेलिंग पूछी गयी तो उसने A-L-M-A-A बताया जो कि आलिया को बहुत पसंद आया और उन्होंने इच्छा जतायी की भविष्य में अगर मेरी बेटी होती है तो वे उसका नाम ALMAA अलमा रखेंगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies