G20 Summit 2023 Live Updates: US President Joe Biden, PM Narendra Modi,World Leaders At Bharat Mandapam – G20 Summit 2023 LIVE Updates: PM मोदी ने लॉन्च किया ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, कहा- मजबूत कनेक्टिविटी विकास का आधार
[ad_1]
G20 Summit 2023 Live Updates: G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आज पहला दिन है. पहला सत्र ‘वन अर्थ’ पर था. इसपर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चर्चा हुई. दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक ‘वन फैमिली’ पर दूसरा सत्र हो रहा है. इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे. फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे. 8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत होगी. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी. साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3 की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी. वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही. दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं. G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.
G20 Summit 2023 Live Updates | G20 Summit LIVE | G20 India News Live
PM मोदी ने इस दौरान ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा. पीएम मोदी ने पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट (पीजीआईआई) और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा कार्यक्रम में भाग लिया. सूत्रों के अनुसार, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया ने भारत के साथ मिलकर काम किया. उभरते देशों ने अहम भूमिका निभाई. कई दिनों तक बिना रुके बातचीत चलती रहीं. आखिरकार हमें कहना पड़ा कि लीडर (पीएम मोदी)” यही चाहते हैं. विदेश मंत्री ने मुझे भू-राजनीति पर दो उत्कृष्ट अधिकारी दिए, उन्होंने नायडू और ईनम गंभीर का जिक्र किया. एक बेहतरीन टीम वर्क ने हमें उस मुद्दे पर आम सहमति बनाने में मदद की जिस पर दुनिया आम सहमति से बचती रही है.
नई दिल्ली G20 घोषणापत्र में रूस का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया, इसमें यूक्रेन युद्ध लिखा है. इसमें कहा गया कि यूक्रेन में युद्ध के संबंध में, बाली में चर्चा को याद करते हुए, हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनाए गए अपने राष्ट्रीय पदों और प्रस्तावों को दोहराया. इस बात पर जोर दिया कि सभी राज्यों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए. परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.
जी-20 को लेकर एस जयशंकर ने कहा, ‘ग्लोबल साउथ की आवाज को व्यक्त करने के लिए 125 देशों से परामर्श किया गया. जी20 असाधारण, सामाजिक भागीदारी और हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका है. इसने भारत को विश्व के लिए तैयार किया. घोषणा मजबूत टिकाऊ संतुलन पर केंद्रित है, इसमें हरित विकास समझौते की परिकल्पना की गई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “दिल्ली घोषणापत्र का पारित होना एक बड़ी उपलब्धि है. यह भी तय हुआ कि ‘खाद्य सुरक्षा, पोषण और प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका पर ध्यान दें. एक भावी गठबंधन के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.” विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “जी20 घोषणापत्र में परिवर्तन, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने के साथ प्रौद्योगिकी की समावेशी भूमिका पर प्रकाश डाला गया है. जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है.”
शाम 7:00 बजे– डिनर होगा. उससे पहले वेलकम फोटोग्राफी होगी.
रात 8:00 बजे- डिनर के दौरान चर्चा.
रात 9:10 बजे- लीडर्स लाउंज में मेहमान जुटेंगे और यहां से होटल वापस लौटेंगे.
G20 समिट के लिए 10 सितंबर का शेड्यूल
सुबह 8:15 बजे- राजघाट पर मेहमानों का आगमन. यहां बने लीडर्स लाउंज में पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.
सुबह 9:00 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर मेहमान श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 9:20 बजे- मेहमान भारत मंडपम पहुंचेंगे.
सुबह 10:15 बजे- साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह होगा.
सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल में वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन होगा. इसके बाद नई दिल्ली मेनिफेस्टो का ऐलान होगा. समिट का समापन होगा और अध्यक्षता का ट्रांसफर होगा.
दोपहर 12:30 बजे- द्विपक्षीय मुलाकातें और मेहमानों की वापसी होगी.
‘दिल्ली घोषणापत्र’ पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “यह एक बहुत ही मैच्योर और इंटेलिजेंट ड्राफ्ट है. इसका अंत ‘यह युद्ध का युग नहीं है’ के साथ होता है. यही मोदी विकास मॉडल है. इसे एक प्रमुख मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने NDTV से कहा, “कोविड के बाद की दुनिया अलग है और मुश्किलों से भरी हुई है. यह घोषणापत्र अन्य बहुपक्षीय संस्थानों को प्रोत्साहन देगा.”
अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को सभी सदस्य देशों ने शनिवार को स्वीकार कर लिया. इसी के साथ ‘ग्लोबल साउथ’ का यह प्रमुख समूह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया. जानें G20 परिवार के लिए ये एक मील का पत्थर कैसे है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)
जी-20 समिट में भारत की बड़ी उपलब्धि. दिल्ली घोषणा पत्र पर बन गई सहमति.
पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर है, सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पर सहमति बन गई है. मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मैं घोषणा करता हूं कि इस घोषणा को स्वीकार कर लिया गया है.
VIDEO | “I want to announce that there has been a consensus on New Delhi G20 Leaders’ Summit Declaration. I announce that this declaration has been adopted,” says PM @narendramodi in his remarks during Session 2 of G20 Summit in Delhi.#G20SummitDelhi#G20India2023pic.twitter.com/F24St74Jff
– Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा था. बतौर अध्यक्ष PM मोदी ने जैसे ही इसे पारित किया, अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी जाकर PM मोदी के गले लग गए. भारत के प्रस्ताव का चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी समर्थन किया.
G20 समिट के पहले दिन ही दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है. शनिवार को दूसरे सेशन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने बतौर अध्यक्ष यह जानकारी दी. उन्होंने सभी सदस्य देशों की सहमति से नई दिल्ली डिक्लेरेशन पाारित कर दिया.
G20 Summit LIVE: जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म हो गया है. अब पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है.पीएम मोदी फिलहाल ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बातचीत का यह दौर जारी है. दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अपनी प्राथमिकताओं का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन के भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि किस तरह वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की ज़रूरत है.
नाइजीरिया के प्रेसीडेंट ने अफ्रीकी देशों के महासंघ अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रेसीडेंसी नाइजीरिया ने लिखा, “G20 का स्थायी सदस्य बनने पर अफ़्रीकन यूनियन को बधाई. एक महाद्वीप के रूप में, हम G20 मंच का उपयोग करके वैश्विक मंच पर अपनी आकांक्षाओं को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.”
Congratulations to the @_AfricanUnion on becoming a permanent member of the #G20.
As a continent, we look forward to further advancing our aspirations on the global stage using the G20 platform.
Pic: Indian PM @narendramodi and African Union Chairperson @PR_AZALI President… pic.twitter.com/GHf1BWzx2f
– Presidency Nigeria (@NGRPresident) September 9, 2023
उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत 🇮🇳#G20India#G20India2023pic.twitter.com/oJtwyLX6hJ
– Smriti Z Irani (@smritiirani) September 9, 2023
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | पद्मश्री पुरस्कार विजेता लाजवंती ने भारत मंडपम में पंजाब की फुलकारी कढ़ाई का प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/dX2HrXS8Dx
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
भारत मण्डपम : जी20 शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन स्थल से जुड़ी 10 खास बातें#BharatMandapam#G20Summit#G20Summit2023https://t.co/a6m5WNNB94
– NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2023
अफ्रीकी देशों के महासंघ अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़्रीकन यूनियन को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया.
#WATCH मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं: G 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/JfYaJcAS7M
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
#WATCH दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा, “जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है। आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है। दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती… pic.twitter.com/ohohlp8i6l
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
पीएम मोदी ने G20 में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र दोहराया. उन्होंने वर्ल्ड लीडर्स से कहा कि भारत में ये पीपल्स जी-20 बन गया है. विश्व में विश्वास के अभाव का संकट है. विश्वास के अभाव का संकट मिलकर दूर करें.
विश्व में विश्वास के अभाव का संकट, ये साथ मिलकर चलने का समय है : G20 में #PMModi#G20onNDTV#G20SummitDelhi#G20India2023pic.twitter.com/jrIBLkcDMg
– NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र ‘वन अर्थ’ का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले अफ़्रीकन यूनियन के प्रतिनिधि को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में आसन ग्रहण करवाया, और मोरक्को के साथ खड़े होने का भी वादा किया, जो भूकंप की वजह से लगभग 300 जानें गंवा बैठा है. इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने रखी नेमप्लेट पर अंग्रेज़ी भाषा में देश का नाम ‘भारत’ लिखा था. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सरकार की तरफ़ से भेजे गए सभी निमंत्रण पत्रों में देश के शीर्ष नेताओं का परिचय ‘President of Bharat’ तथा ‘Prime Minister of Bharat’ कहकर किया जा रहा है.
कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है। युद्ध ने इसको और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं… यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका… pic.twitter.com/mveDGAveE3
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
विश्व में विश्वास के अभाव का संकट, ये साथ मिलकर चलने का समय है : G20 में #PMModi#G20onNDTV#G20SummitDelhi#G20India2023pic.twitter.com/jrIBLkcDMg
– NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2023
G20 Summit Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन 2023 में बाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी प्राथमिकताओं का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की ज़रूरत है.
“मैं जी20 में क्यों हूं…” VIDEO में ऋषि सुनक ने बताए जी20 समिट के अपने लक्ष्य#G20Summit2023#G20Summit#RishiSunakhttps://t.co/kH8itOO3To
– NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2023
यह पेंटिंग हमारे समाज के पिथोरा देवता के नाम पर है। यह कला संस्कृति करीब 12,000 साल पुरानी है। इस कला को जानने वाले अब सिर्फ 5-6 परिवार बचे हैं और मैं पिछले 30 साल से यह करता आ रहा हूं और नए बच्चों को भी इसकी शिक्षा दे रहा हूं। इंडोनेशिया में हुई G 20 में प्रधानमंत्री मोदी ने… pic.twitter.com/gy2wSEx4vs
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
G20 Summit 2023 LIVE Updates: अभी से बस थोड़ी ही देर में G20 शिखर सम्मेलन 2023 शुरू होगा. इस सम्मेलन का पहला सत्र ‘वन अर्थ’ पर होगा. पीएम मोदी 10:30 बजे G20 सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
G20 Summit in Delhi LIVE: सभी नेताओं के स्वागत के लिए भारत ने ओडिशा का कोणार्क व्हील प्रदर्शित किया. कोणार्क व्हील की घूमती गति समय, कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है. कोणार्क व्हील का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था.
G20 Summit Day 1 Live Updates: भारत मंडपम में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं स्वागत
G20 Summit LIVE: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों का प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आना शुरू हो गया. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रहे हैं.
Here are the Live Updates on G20 Summit 2023:
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/eLyQqIeq9l
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में भारत मंडपम पहुंचे। pic.twitter.com/jSYTRKpTld
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
भारत जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कर रहा है. भारत ने अपनी अध्यक्षता में हो रहे इस जी20 आयोजन का थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस में इस थीम की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि भारत को जी20 की अध्यक्षता एक ऐसे समय मिली जब दुनिया बहुत बंटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की भारत की कोशिशों की भी सराहना की. जी20 शिखर बैठक के तीन सत्रों का नाम भी इसके थीम के आधार पर ही रखा गया है.
Delhi G20 Summit Live: शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक और स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरी बीच पर विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो बनाया है. यह लोगो 150 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा है.इसे बनाने के लिए रेत पर केसरिया सफेद हरे और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है.
#WATCH ओडिशा: G 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक और स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरी बीच पर विश्व का सबसे बड़ा G 20 लोगो (150 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा) बनाया। (08.09) pic.twitter.com/CqKeukJxQP
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
ANI के अनुसार, दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 स्पेशल सेक्रेटरी ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि जी20 समिट में 10 हजार लोगों को संभालने के लिए टीम तैयार है.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | G 20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
(वीडियो रायसीना रोड से है।) pic.twitter.com/SZDMG9WFFT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
G20 Summit LIVE Updates: इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत भारत मंडपम प्लास्टिक-फ्री
जी20 शिखर सम्मेलन के अधिकतर कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित होंगे. इको-फ्रेंडली इनीशिएटिव के तहत नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम को प्लास्टिक फ्री रखा गया है.
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके मद्देनजर पुलिस ने सिक्योरिटी चेंकिंग बढ़ा दी है. तिलक ब्रिज से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें पुलिस वाहनों को चेकिंग के बाद ही आगे बढ़ने दे रही है.
#WATCH | G 20 in India: Police continue its security checks in the wake of the G20 Summit
(Visuals from Tilak Bridge) pic.twitter.com/q6uMa3riu6
– ANI (@ANI) September 9, 2023
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link