News

If You Have Failed In CBSE Board Exam Do Not Panic CBSE Is Giving Another Chance Know The Whole Thing About CBSE Re-evaluation 2023 Process – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल तो घबराएं नहीं CBSE दे रहा एक और मौका, जानें पूरी डिटेल

[ad_1]

CBSE Re-evaluation 2023 Direct Link

drb66rug

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन किस वेबसाइट से करें | CBSE Re-evaluation and verification website

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा. सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर कहा, “केवल वे अभ्यर्थी जो वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करते हैं, वे उस विषयों की आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे.”

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन फीस | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation Fee

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए फीस भी देना होगा. सीबीएसई के छात्रों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए कक्षा 12वीं के छात्रों को 700 रुपये और कक्षा 10वीं के छात्रों को 500 रुपये देना होगा. री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

ICSI CSEET Result 2023: आज शाम 4 बजे जारी होगा कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन शेड्यूल | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation and Verification Schedule

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरूः 16 मई 2023 से 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस अंतिम तिथिः 23 मई को रात 11:59 बजे तक

सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 31 मई 2023 से 

सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथिः 1 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक

सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 5 जून 2023 से 

सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथिः 6 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक

HBSE 10th Result 2023 Live: आज 3 बजे जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट ऐसे कर सकेंगे चेक 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for CBSE Class 10, 12 re-evaluation, verification 2023

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.

अब होमपेज पर CBSE Revaluation application के लिए आवेदन करने के लिए सीधे लिंक पर टैप करें.

आगे बढ़ने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें.

सीबीएसई कक्षा 12वीं का पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.

सभी आवश्यक विवरण भरें.

अब रीचेकिंग आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.


 

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *