News

In The Important Election Of Municipal Corporation Of Delhi, The Leaders Climbed On The Tables Amid Heavy Ruckus NDTV Hindi NDTV India – MCD में AAP-BJP पार्षदों में जमकर मारपीट के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द


मेयर के एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद बीजेपी ने मतगणना में बाधा डाली. हालांकि मेयर ने जोर देकर कहा कि परिणाम अमान्य वोट के बिना घोषित किया जाएगा. इसके बाद सदन में अराजकता फैल गई. दोनों पक्षों के पार्षदों ने चिल्लाते हुए एक दूसरे को घूंसे, लात, थप्पड़ मारे और धक्का दिया. कुछ पार्षदों के कुर्ते फटे हुए नजर आए. एक पार्षद गिर भी गया.

दो महीने की देरी के बाद इस सप्ताह के शुरू में मेयर चुनी गईं ‘आप’ की नेता शेली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया. इसको लेकर वे नाराज बीजेपी पार्षदों के निशाने पर आ गईं. बीजेपी पार्षदों ने उनसे चिल्लाकर कहा, “तुम्हें होश नहीं है.”

कुछ बीजेपी पार्षदों ने “जय श्री राम” के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वियों ने जवाबी हमला करते हुए, “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद” के नारे लगाए.

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा- रिकाउंटिंग के लिए एक पक्ष तैयार है जबकि दूसरा पक्ष तैयार नहीं है, इसलिए अब मैं रिकाउंटिंग नहीं कर रही. रिजल्ट एक अवैध वोट के बिना बन रहा है.

इसके बाद एमसीडी में स्थायी समिति के चुनाव की मतगणना में लगातार गतिरोध बना रहा. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और हाथापाई भी करते रहे. 

लंबे समय तक गतिरोध बने रहने के बाद मेयर सदन में आईं. इस बीच बीजेपी पार्षद सदन से चले गए थे और केवल आम आदमी पार्टी के पार्षद मौजूद थे. मेयर शैली ओबेरॉय के निर्देश पर सभी अधिकारियों को सदन में बुलाया गया.

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि, आज गुंडागर्दी की गई है. अगर यह सदन अपनी मेयर की रक्षा नहीं कर सकता तो इससे ज्यादा शर्मिंदगी की कोई बात नहीं.  इस बीच बीजेपी के पार्षद सदन में आ गए. 

दुर्गेश पाठक ने निगम सचिव भगवान सिंह पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा जब भी पूछते हैं, इनको कुछ नहीं पता. ऐसा लगता है यह आदमी पूरी तरह से बीजेपी से मिला हुआ है. इस पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई.

इसके बाद स्थायी समिति का चुनाव रद्द कर दिया गया. दिल्ली नगर निगम की बैठक स्थगित कर दी गई. अब 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से होगा. 

इस बीच MCD के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया. वे नारेबाजी कर रहे थे. बीजेपी नेता बिजेंदर गुप्ता ने कहा कि पार्टी के 10 पार्षद घायल हुए हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी की आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. 

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि, बीजेपी मेयर के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी. चुनाव आयोग की कमेटी ने जब चुनाव की रिपोर्ट मेयर को दे दी तो फिर मेयर को चुनाव नल एंड वायड करने का अधिकार नहीं है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एनडीटीवी से कहा कि, हमने बड़ी मुश्किल से शैली ओबरॉय की जान बचाई. हमने स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक से फोन पर बातचीत की. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया लेकिन मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि, बीजेपी कह रही है कि वोट अवैध घोषित करना गलत था तो मैं देश के सभी कानून के जानकारों को आमंत्रित करता हूं कि आकर देख लें यह वैध है या अवैध. अगर मान भी लीजिए कि कोई फैसला असंवैधानिक लिया गया है तो क्या मारपीट और हत्या करने पर उतर आएंगे? उप राज्यपाल रोजाना असंवैधानिक काम करते हैं, हम तो उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते.

आम आदमी पार्टी की सत्ता वाले दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों में से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए मतदान किया. स्थायी समिति नगर निगम की एक शक्ति संपन्न बॉडी होती है जो यह तय करती है कि राशि का उपयोग कैसे किया जाए और किन परियोजनाओं पर किया जाए.

स्थायी समिति के चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है. बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी प्रत्याशी हैं.


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies