News

Jawan Box Office Collection Day 1 Shah Rukh Nayanthara Vijay Sethupathi Film Record Break Earning On First Day

नई दिल्ली :

Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान रिलीज हो गई है. जवान ने रिलीज होते ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जवान ने अपने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया. शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग की. शाहरुख की फिल्म के कलेक्शन ने फैन्स को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले दिन जवान ने 50 या 60 करोड़ नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा का बिजनेस किया. कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें

जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Jawan Box Office Collection Day 1)

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान ने पहले दिन अकेले भारत में सभी भाषाओं में 75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. सिर्फ भारत में ही नहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी पहले दिन तगड़ा कलेक्शन किया. गुरुवार 7 सितंबर 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 58.67% थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में जवान बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारी संख्या में फिल्म को देखने फैन्स सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. वहीं, क्रिटिक और पब्लिक से भी जवान को अच्छा रिव्यू मिला है.

मुख्य भूमिका में हैं नयनतारा और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi And Nayanthara In Jawan)

शाहरुख खान जवान फिल्म से एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए हैं. फिल्म में सान्य मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का इसमें कैमियो रोल है.

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू


 

 


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies