News

KVS PRT Result 2023 Declared At Kvsangathan.nic.in Category Wise Cut-off Marks And Interview Dates Announced – KVS PRT Result 2023: केवी पीआरटी टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, कटऑफ मार्क्स और इंटरव्यू की डेट जारी

नई दिल्ली:

KVS Primary Teacher Recruitment 2023: केवीएस पीआरटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा (PRT) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने केवी पीआरटी टीचर भर्ती की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. केवीएस ने पीआरटी रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के कटऑफ मार्क्स और इंटरव्यू की तारीखें भी जारी की हैं. केवीएस ये भर्तियां सीधी भर्ती के तहत कर रहा है.  

यह भी पढ़ें

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

केवी पीआरटी की कटऑफ

कटऑफ मार्क्स की बात करें तो केवी पीआरटी भर्ती परीक्षा में अनारक्षित के लिए कटऑफ 135.0913, ईडब्ल्यूएस के लिए 127.4651, ओबीसी वर्ग के लिए 127.2476, एससी के लिए 121.6619, एसटी के लिए 103.3192, ओएच के लिए 118.3129 और वीएच उम्मीदवारों के लिए 110.661 है. 

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

केवीएस पीआरटी इंटरव्यू

केंद्रीय विद्यालय संगठन, केवी पीआरटी टीचर भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए अगले महीने इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू राउंड में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम दोनों शामिल हैं. इंटरव्यू 3 नवंबर से 8 नवंबर तक लिया जाएगा. केवीएस ने उन शहरों के नाम की घोषणा की है, जहां इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. जल्द ही संगठन द्वारा इंटरव्यू लेटर भी जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा के साथ केवीएस ने कहा कि उम्मीदवारों को इंटरव्यू वेन्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी और वह इंटरव्यू वेन्यू और तारीख में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं करेगा.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का सिलसिला जारी, कक्षा 1-5वीं के दो विषयों के परिणाम घोषित, डिटेल यहां 

केवी पीआरटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी को किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुई थी. केवीएस भर्ती 2023 अभियान देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 3000 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. 


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies