News

Love Sex Aur Dhokha 2 Motion Poster Release

[ad_1]

नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे के मौके एकता कपूर ने ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म के फैन्स के लिए एक खास तोहफा शेयर किया. एकता ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, लव, सेक्स और धोखा का दरिया और डूब के जाना है. इस तड़कड़ी भड़कती शायरी के साथ एकता कपूर ने  अनाउंस किया कि ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. एकता की इस आने वाली फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक असली हार्ट में कई सारे दिल, व्हाट्सऐप आइकन, लाइक आइकन दिख रहे हैं और ये दिल जोरों से धड़क रहा है.

दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का सॉलिड फैन बेस है. यही वजह कि मेकर्स ने इसकी दूसरी कड़ी के साथ आ रहे हैं. इससे पहले ‘लव सेक्स और धोखा’ साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दिबाकर बनर्जी ने ही डायरेक्ट किया था. इसमें एक्टर राजकुमार राव, नेहा चौहान, अंशुमान झा और नुसरत भरुचा समेत कई स्टार्स थे जो आज ओटीटी पर एक्टिवली काम कर रहे हैं.

बता दें कि एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी अपनी फिल्म के सीक्वल के लिए कास्टिंग करने के लिए बिग बॉस 16 के घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया को सीक्वल की लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया था. अब देखना होगा कि निमृत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं भी या नहीं. अभी तक एकता  कपूर ने स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि Love Sex Aur Dhokha 2 फैन्स को निराश नहीं करेगी.



[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *