News

Man Designs Unique Bicycle, Uncle Turns Bicycle Into Comfortable Vehicle Unique Innovation Trending Video Viral

दुनियाभर में जुगाड़ु लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने हुनर से दुनिया को हैरत में डालने से नहीं चूकते. वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो कबाड़ से भी कमाल की चीज बनाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का देसी जुगाड़ लोगों को सरप्राइज कर रहा है, जिसमें साइकिल के साथ गजब का जुगाड़ लगाकर शख्स ने कुछ नया ही इन्वेंट कर दिया.

यह भी पढ़ें

वीडियो में शख्स ने अपनी सुविधा के अनुसार जो तगड़ा दिमाग भिड़ाया है. वो यकीनन काबिले तारीफ है. वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि, आखिर बुजुर्ग ने नामुमकिन लगने वाली चीज को मुमकिन कैसे कर दिखाया. इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने आइडिया लगाकर धूप और बारिश से बचने के लिए अपने दो पहिया साइकिल को आरामदायक बना लिया. वीडियो में साइकिल को लकड़ी और पन्नी की मदद से चारों ओर से कवर कर लिया गया है, जिससे बुजुर्ग धूप और बारिश दोनों से खुद को सुरक्षित रख सकता है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. बुजुर्ग के इस गजब की तरकीब को देखकर यूजर्स भी उनके मुरीद हो गए हैं. इसी साल 13 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो मॉडर्न कार बनाने के बेहद करीब हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,  साइकिल स्पीड ब्रेकर क्रॉस करेगी तब क्या होगा?’

ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies