News

Man Found Snake Hidden Inside Broccoli Return To Supermarket In England Heart Stopping Terrifying Image Viral

[ad_1]

अक्सर मौसमी सब्जियों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती है, जैसे की सब्जियों में कीड़े निकलना, जो कई बार सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. आपने अब तक सब्जियों में कीड़ों को लेकर कई तरह की बातें सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी आपने सब्जियों के अंदर सांप रेंगने की खबर सुनी है. अगर नहीं तो इस खबर को पढ़ना तो बनता है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स जब सुपरमार्केट से हरी भरी ब्रोकली लेकर आया, तो हक्का बक्का रह गया. दरअसल, ब्रोक्ली के अंदर बुजुर्ग शख्स को एक सांप छिपा बैठा दिखा, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए

यह भी पढ़ें

डेली मेल के अनुसार, 63 साल के नैविल लिंटन सुपरमार्केट से अपने लिए ब्रोकली लेकर आए थे. बताया जा रहा है कि, नैविल लिंटन कुछ हेल्दी खाना चाहथे, लेकिन वे इस बात से अंजान थे कि, जिस ब्रोक्ली को वो हेल्दी समझकर लेकर आ रहे हैं, वहीं उनके जान पर बन सकती थी. नैविल लिंटन जिस ब्रोकली को लेकर आए थे, उसमें एक सांप आराम फरमाता दिखा, जिसे देखकर उन्हें खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था, वो तो गनीमत थी कि, वक्त रहते उनकी नजर ब्रोकली के अंदर आराम फरमा रहे सांप पर पड़ गई.

यह पूरा मामला इंग्लैंड का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स सुपरमार्केट से सब्जी लाने के बाद उसे हमेशा की तरह फ्रिज में रख देता है और जब शख्स ने खाने के लिए ब्रोक्ली को निकाला, तो उसे उसमें एक सांप रेंगता दिखा, जिसे देखकर वे हैरान रह गए. ध्यान से देखने पर पता चला कि, यह सांप कैटरपिलर जैसा है. इस बारे में उन्होंने अपनी बहन को बताया और ब्रोकली को लेकर स्टोर पहुंचे. यह सब सुनकर स्टोर वाले को यह मजाक लगा, लेकिन जब उसकी नजर सांप पर पड़ी, तो वो हैरत में पड़ गया. 

ब्रोकली में मिले इस सांप की पहचान लैडर स्नेक के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि, यह सांप इतना जहरीला तो नहीं होता, लेकिन काटने के बाद हालत खराब कर सकता है.

ये भी देखें- विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ की रैप अप पार्टी

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *