News

Parineeti Chopra Dancing With Fiancé Raghav Chadha See Her Engagement INSIDE Video And Pics 

नई दिल्ली:

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की बीते दिन दिल्ली में सगाई हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं सेलेब्स और फैंस कपल पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सगाई सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा, मंगेत्तर राघव चड्ढा के साथ माही गाने पर गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी दोनों की जोड़ी को बेस्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में परिणीति चोपड़ा को उनकी फिल्म के गाने माही की धुन पर गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस पर उनके मंगेत्तर राघव चड्ढा भी साथ देते हुए और उनके माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने वह बहुत डिसेंट लग रहे हैं और दोनों बहुत क्यूट हैं. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है. 

पैपराजी के सामने दिए पोज

सगाई के तस्वीरों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उन्हें देखा जा सकता है. इसके अलावा पैपराजी के सामने भी दोनों ने जमकर पोज दिए. वहीं फैंस ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया है. वहीं पैपराजी को कपल ने मिठाईयां भी बाटी हैं.

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, जिस पर फैंस और सेल्ब्स ने जमकर प्यार बरसाया है. 

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies