Pathaan Becomes First Hindi Film Who Crosses 500 Crore On Box Office Shah Rukh Khan Deepika Padukone
[ad_1]
नई दिल्ली :
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान को लेकर जो उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म ने वो करिश्मा कर दिया है. शाहरुख खान पठान बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस तरह शाहरुख खान की चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर फैन्स ने दिल खोलकर वेलकम किया है और फिल्म ने कई रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए उस आंकड़े को छू लिया है जो अभी तक बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार नहीं छू सका है.
यह भी पढ़ें
#Pathaan#Tamil + #Telugu [Week 3]: Fri 15 lacs, Sat 25 lacs, Sun 40 lacs, Mon 10 lacs, Tue 20 lacs, Wed 10 lacs. Total: ₹ 17.60 cr.
⭐️ NOTE: #Pathaan#Hindi + #Tamil + #Telugu *combined* biz: ₹ 502.45 cr. #India biz. Nett BOC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2023
#Pathaan is performing very well on weekdays… [Week 3] Fri 5.75 cr, Sat 11 cr, Sun 12.60 cr, Mon 4.10 cr, Tue 5.40 cr, Wed 3.50 cr. Total: ₹ 484.85 cr. #Hindi. #India biz.
*Combined biz* [#Hindi + #Tamil + #Telugu] crosses ₹ 500 cr… FIRST #Hindi film to breach ₹ 500 cr mark pic.twitter.com/euGHwmAXIj
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2023
इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है. उन्होंने बताया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 484.85 करोडड रुपये की कमाई की है जबकि तमिल और तेलुगू संस्करण से फिल्म 17.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस तरह फिल्म ने अभी तक 502.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह वह इस आंकड़े को छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
शाहरुख खान की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है. इस तरह आदित्य चोपड़ा जिस स्पाई यूनिवर्स की कल्पना करके बैठे हैं, वह सफलता की नई कहानी लिखती नजर आ रही है. शाहरुख खान ने दूसरी तरफ जवान की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान है. जिसके बाद उनकी फिल्म डंकी रिलीज होगी.
Featured Video Of The Day
कुएं में एक साथ फंस गए तेंदुआ और बिल्ली, फिर हुआ कुछ ऐसा…
[ad_2]
Source link