News

PM Modi Taunt On Ashok Gehlot And Sachin Pilot, Said – Its Been A Century Of Handshake, But… – हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई, लेकिन..: अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर PM मोदी का तंज


उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है. आपको किस पर भरोसा है?… मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण हैं. उनमें हवाबाजी नहीं है, जमीनी सच्चाई है. और एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए समय का हर पल, दिन-रात मैं खपा रहा हूं.”

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे, मोदी ने गारंटी पूरी की या नहीं की?”

उन्होंने इस संबंध में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने, तीन तलाक को खत्म करने तथा लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की पहलों का भी जिक्र किया. 

मोदी ने कहा,‘‘राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी. कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी.”

‘राजस्‍थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया’ 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के एक मंच पर आने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया. चुनाव का समय आया है तो ये लोग बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.”

ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे : पीएम मोदी 

मोदी ने कहा,‘‘इनकी हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ. दिल में खटास है. ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं. आज लोग कहते हैं कि राजस्थान में कुल मिलाकर सौ मुख्यमंत्री थे. अपने-अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था.”

पीएम मोदी ने ‘लाल डायरी’ का किया जिक्र 

राज्य में चर्चा में चल रही कथित ‘लाल डायरी’ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘पिछले कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी चर्चा में, बड़ी सुर्खियों में है. लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है. तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा यह लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली.”

ये भी पढ़ें :

* “बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल देंगे, भष्टाचार होगा दूर” राजस्थान की जनता से PM मोदी का वादा

* जी20 के एजेंडे में ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने पर भारत को गर्व : PM मोदी

* भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा सितारों को मेला, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन सहित आएंगी ये हस्तियां


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies