News

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1 Aishwarya Rai Bachchan Starrer Bumper Opening With 30 Crore Collection

नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan Part 2 Box Office Collection Day 1: मणिरत्नम के ड्रीम प्रॉजेक्ट्स में से एक पोन्नियिन सेल्वन पहले भाग से ही सुर्खियों में रहा है. वहीं फिल्म का दूसरा भाग भी आ गया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. फैंस के दमदार रिव्यू के बाद अब पोन्नियिन सेल्वन के पहले दिन का कलेक्शन की डिटेल सामने आई हैं, जिसे देखकर ऐश्वर्या राय और विक्रम के फैंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे. जबकि किसी का भाई किसी की जान के फैंस को झटका लग सकता है. आइए आपको बताते हैं पोन्नियिन सेल्वन की पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.  

यह भी पढ़ें

सचनिक के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है. जो कि किसी का भाई किसी की जान के पहले दिन की कमाई से कई ज्यादा हो सकती है. इस खबर से सलमान खान के फैंस को झटका लग सकता है. 

एक्साइटेड हैं फैंस 

पोन्नियिन सेल्वन के पहले दिन की कमाई के साथ-साथ फैंस का भी धमाकेदार रिव्यू सामने आया है. जहां फैंस ने फिल्म को बाहुबली से बेहतर बताया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है. 

पोन्नियिन सेल्वन की बात करें तो यह तमिल की फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्णन लीड एक्टर्स के रुप में नजर आ रहे हैं. वहीं इसकी कहानी चोल साम्राज्य पर बनी हुई है. 

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies