News

Priyanka Chahar Choudhary Revealed She Will Date MC Stan If Ankit Gupta Not Actor Will Also Be Shocked To Know

नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के घर में टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह अपने खेल और रणनीति के अलावा अंकित गुप्ता के साथ रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. शो में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद अब प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया है कि वह अंकित को छोड़ किसको डेट करेंगी. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें

वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वह अंकित को छोड़ बिग बॉस 16 में से किसको डेट करना चाहेंगी. इस पर प्रियंका चाहर चौधरी ने अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन का नाम लिया है. फिर वह एमसी स्टैन की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘एक इंसान के तौर पर वह मुझे काफी पसंद हैं. वह एक अच्छी लड़के हैं क्योंकि उनका दिल बहुत अच्छा है.’ सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस के घर में लंबे समय तक रही थी. उन्होंने सलमान खान के शो में शुरुआत से हिस्सा लिया था और उसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. वह तीसरे नंबर पर रहकर बिग बॉस 16 से बाहर हो गई थीं. शो को एमसी स्टैन ने जीता था, जिनके मुकाबले में शिव ठाकरे मौजूद थे.

Featured Video Of The Day

पन्ना अभयारण्य में तेंदुए और बाघिन के बीच दुर्लभ मुठभेड़




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies