News

Rajasthan Assembly Elections 2023 Congress Party Told Me To Move On Says Sachin Pilot On Feud With Ashok Gehlot – कांग्रेस ने पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ने को कहा : अशोक गहलोत से विवाद पर बोले सचिन पायलट


राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर NDTV ने सचिन पायलट से खास बातचीत की. अशोक गहलोत के साथ अपने पुराने विवाद पर पायलट ने कहा, “यह अतीत की बात है… हमने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की…पार्टी ने मेरी चिंताओं पर संज्ञान लिया.” उन्होंने कहा .”पार्टी आलाकमान ने मुझसे कहा कि माफ करो, भूल जाओ और आगे बढ़ो.”

VIDEO : जब राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट का “पहले आप” मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद

पायलट ने कहा, “मेरा ध्यान अब साथ मिलकर काम करने पर है…किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. हमने राजस्थान में 30 साल से लगातार चुनाव नहीं जीता है. क्यों? हमें इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है.” 

इससे पहले जुलाई में भी सचिन पायलट ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के साथ मतभेद और बयानबाजियों को भूल जाने और एक-दूसरे को माफ करने की बात कही थी. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा’ से एक खास इंटरव्यू में कहा, ”अगर थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. क्योंकि पार्टी और जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अहम है.”

चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत

सचिन पायलट ने इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ऊर्जावान है. हमने कभी भी लगातार राजस्थान चुनाव नहीं जीते हैं. अब हमारी कोशिश इस चक्र को तोड़ने का है. हम ऐसा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. जनता के मूड में बदलाव देखा जा रहा है.”

सचिन पायलट ने कांग्रेस के गेम-प्लान को लेकर कहा, “मुख्य बात सोशल वेलफेयर स्कीम का है. अगर लोगों को नहीं लगता कि आप विश्वसनीय हैं… तो वे आप पर विश्वास नहीं करेंगे. कर्नाटक में हमने तुरंत काम पूरा किया… लोगों का भरोसा बढ़ा है.”

उन्होंने कहा, “हम राजस्थान के लोगों के लिए सामाजिक कल्याण के साथ-साथ इंवेस्टमेंट और वेल्थ क्रिएशन (पैसा बनाने) पर भी ध्यान दे रहे हैं. हमें एक न्यायसंगत राजस्थान की जरूरत है… हमें युवाओं को मौके देने की जरूरत है.”

“हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई, लेकिन..”: अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर PM मोदी का तंज

बीजेपी पर साधा निशाना

सचिन पायलट ने इस दौरान डबल इंजन सरकार वाले बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “डबल इंजन…डबल इंजन. कैसा डबल इंजन?” पायलट ने एक रैली में गरजते हुए बीजेपी के वादे पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, “एक इंजन हिमाचल प्रदेश में फेल हो गया… दूसरा कर्नाटक में फेल हुआ.” पायलट ने कहा, “कांग्रेस को राजस्थान में सकारात्मक नतीजे का भरोसा है.”

CM पद पर पार्टी का फैसला अंतिम फैसला

सचिन पायलट ने सीएम पद के चेहरे को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में जब भी केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला करता है, तो वह अंतिम होता है. हमारे पास सिर्फ एक चेहरा नहीं है. एक बार जब हमें जनादेश मिल जाएगा, तो फैसला करना विधायकों पर निर्भर है.”

पेपर लीक पर गहलोत सरकार ने बनाया कानून

पायलट ने राजस्थान में परीक्षा पेपर लीक पर भी बात की. ये मामला पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के राज्य प्रमुख गोविंद डोटासरा के घर की तलाशी के बाद सुर्खियों में आया था. पायलट ने कहा, “मैं इस खतरे को रोकने के लिए हर कदम का स्वागत करता हूं… राजस्थान ने एक कानून बनाया है कि (जो लोग पेपर लीक करते हैं) उन्हें आजीवन कारावास मिलेगा…” 

पायलट और गहलोत के बीच क्या है विवाद?

सचिन पायलट ने 2020 में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बागवत की थी. उस वक्त, दो साल तक राजस्थान के डिप्टी CM रह चुके सचिन पायलट 19 विधायकों को लेकर दिल्ली के पास एक पांच-सितारा रिसॉर्ट में पहुंच गए थे. यह कांग्रेस को सीधी चुनौती थी – या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए, या वह कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे, और इसी वजह से कुछ ही राज्यों में शासन कर रही पार्टी एक राज्य में टूट भी गई थी.

लेकिन यह चुनौती कतई नाकाम साबित हुई, क्योंकि 45-वर्षीय सचिन पायलट से 26 साल सीनियर अशोक गहलोत ने उन्हें आसानी से पटखनी दे दी थी, और उन्होंने भी एक पांच-सितारा रिसॉर्ट में ही 100 से भी ज़्यादा विधायकों को ले जाकर अपनी ताकत दिखाई थी. साफ हो गया कि दोनों नेताओं में कोई मुकाबला था ही नहीं.

सचिन पायलट ने पीएम मोदी के बयान का दिया जवाब तो अनुराग ठाकुर ने खरगे और प्रियंका से पूछे सवाल

“टेबल पर आमने-सामने बैठेंगे और…”: राजस्थान में नेतृत्व को लेकर बोले सचिन पायलट


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies